scriptअब सोशल मीडिया पर नहीं कर सकेंगे ये काम, पहुंचा सकता है आपको सलाखों के पीछे | Social Media Users Alert: Action Will Be Taken On Making Unnecessary Comments On Social Media | Patrika News
पाली

अब सोशल मीडिया पर नहीं कर सकेंगे ये काम, पहुंचा सकता है आपको सलाखों के पीछे

Social Media Users Alert: जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।

पालीJul 25, 2023 / 04:18 pm

Nupur Sharma

 social media

फेजबुक पेज, वॉट्एएप और टेलीग्राम पर ग्रुप बन रहे उपयोगी ग्रुप, सिर्फ जानकारी ही नहीं नौकरी और रिश्ते तक मिल रहे

पाली।पत्रिका। Social Media Users Alert: जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। इसमें आगामी त्योहारों पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां शाम होते ही घरों पर बरसने लगते है पत्थर… सामने आया चौंकाने वाला मामला

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभानसिंह भाटी ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण त्योहार मनाने के लिए सदैव तत्पर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में मोहर्रम, अधिकमास परिक्रमा व रक्षाबंधन सहित कई पर्व हैं। उन्होंने नगर परिषद को साफ-सफाई तथा सड़कों व सीवरेज चैम्बर के ढक्कन दुरुस्त करने, विद्युत निगम को ढीले व लटकते तारो को सही करने, पीएचईडी को पेयजल व्यवस्था सुचारू करने सहित अन्य निर्देश दिए।

इस मौके एडीएम सीलिंग जबरसिंह, एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, तहसीलदार मदाराम सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

भतीजे से मांगी 80 लाख की फिरौती, गैंगस्टर के जरिए बनाया था प्लान, गोदारा गैंग से जुड़े हैं तीनों आरोपी

पुलिस करेगी कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने कहा कि प्रशासन व पुलिस की टीम मोहर्रम व अधिकमास परिक्रमा के पारंपरिक रूट व कार्यक्रम स्थलों का दौरा करेगी। पूर्व में भी आपसी सद्भाव व मेलजोल से त्योहार व पर्व मनाए जाते रहे हैं। शरारती व समाजकंटकों के सौहार्द बिगाड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य युवाओं को सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी नहीं करने के लिए समझाएं। अनावश्यक टिप्पणी किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

https://youtu.be/2wwWqd118CU

Hindi News / Pali / अब सोशल मीडिया पर नहीं कर सकेंगे ये काम, पहुंचा सकता है आपको सलाखों के पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो