सैकड़ों सांप पकडकऱ छोड़े थे, आखिर मौत की वजह बना सांप मनीष के दोस्त बंटी पंवार ने बताया था कि 19 वर्षीय मनीष वैष्णव सांप पकडऩे का एक्सपर्ट था, उसके इस हुनर को देखते हुए वन विभाग ने संविदा पर भी उसे रखा था। एक दिन शेखावत नगर में सांप आ गया था तो पकड़ने के दौरान मनीष को सांप ने काट लिया था। काफी मशक्कत के बाद वह उसे पकडकऱ शेखों की ढाणी की तरफ नदी में छोडऩे गया था। उसी जगह का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था।
उस वीडियो में मनीष कह रहा था कि उसे सांप ने काट लिया हैं। वीडियो में लोगों को हिदायत दे रहा था कि आप ऐसी गलती न करें, लेकिन मनीष को क्या पता था कि सांप के काटने से उसकी ही मौत हो जाएगी। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए थे। जहां से उसे जोधपुर रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
राखी से पहले भाई बिछड़ा, पिता भी नहीं
मनीष से बड़ी उसकी बहन संगीता व भाई प्रवीण है। तीन भाई बहनों में वह परिवार में सबसे छोटा था। राखी से ठीक एक दिन पहले बहन से अपना भाई बिछड़ गया था। उसके पिता की कुछ वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। घर की जिम्मेदारी मां कान्तादेवी के कंधों पर थी। मोहल्ले में एक बार सांप पकडकऱ छोड़ा तो उसका हौंसला खुल गया और वह सांप पकडऩे का एक्सपर्ट बन गया था। शहर सहित आसपास किसी भी घर में सांप घुसता उसके पास कॉल आ जाता था। बिना कोई चार्ज लिए मनीष लोगों के घर से सांप पकडकऱ उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ देता था।