scriptआज रात मुम्बई से चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कल फालना व मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी | Shramik Special train will run from Mumbai to Jaipur | Patrika News
पाली

आज रात मुम्बई से चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कल फालना व मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी

-रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों के उतरने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

पालीMay 21, 2020 / 08:10 pm

Suresh Hemnani

आज रात मुम्बई से चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कल फालना व मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी

आज रात मुम्बई से चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कल फालना व मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी

पाली/फालना। महाराष्ट्र सरकार व रेलवे द्वारा प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए महाराष्ट्र के बान्द्रा टर्मिनल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात्रि 10 बजे रवाना होगी। जो सूरत, बडोदा, अहमदाबाद, पालनपुर में विराम लेने के बाद फालना, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर स्टेशन पर ठहराव करते हुए दोपहर 3.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह गाडी के फालना स्टेशन पर प्रात. 11.10 बजे पहुंचकर 11.20 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार मारवाड़ जंक्शन दोपहर 12.30 बजे पहुंचकर 12.40 बजे रवाना होगी। इस गाड़ी में से फालना व मारवाड़ जंक्शन में प्रवासी उतर सकेंगे। उपखण्ड प्रशासन व रेलवे के अधिकारी इस विशेष रेलगाड़ी के आगमन को लेकर बस व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां करते नजर आए। उपखण्ड अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने इसको लेकर टीमों का भी गठित किया है।
प्रवासियों की जांच कराने के दिए निर्देश
बाली। उपखण्ड अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने बताया कि मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान उन्होंने बाली क्षेत्र में आए प्रवासियों को लेकर जानकारी ली। जिसमें अब तक करीब 20 हजार प्रवासी बाली आ चुके हैं। जिसमें से 9 हजार प्रवासियों ने अपनी क्वारंटीन अवधि को पूरा कर लिया है। 11 हजार प्रवासी क्वारंटीन में है। जिन पर नजर रखी जा रही है।
होम क्वारंटीन तोडऩे वालों को क्वारंटीन सेन्टरों में भेजा जा रहा है। निगरानी के लिए गठित दल सभी पर ग्रामवासियों के सहयोग से नजर रखे हुए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने बाहर से आए हुए प्रवासियों के कोविड-19 की जांच के सैम्पल अधिक से अधिक लेने के दिशा निर्देश दिए।

Hindi News / Pali / आज रात मुम्बई से चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कल फालना व मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी

ट्रेंडिंग वीडियो