सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके लिए शिक्षकों की प्रवेश समिति का गठन किया गया है। जो अभिभावकों को आवेदन पत्र दे रही है। इसके अलावा शिक्षक अभिभावकों से स्कूल की उपलिब्धयां भी बता रहे हैं।
स्कूलों में 24 जून के बाद से अंक तालिकाओं व क्रमोन्नति प्रमाण पत्र तैयार कर दिए गए थे। उनका वितरण भी एक से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। कक्षा एक से आठ तक क्रमोन्नति प्रमाण पत्र और नवमीं व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को अंक तालिका देनी होगा। पे-पोस्टिंग रजिस्टर भी तैयार करना होगा।
शिक्षकों की ओर से निदेशक की ओर से कार्य बताए गए है। इस बारे में सभी संस्था प्रधानों को अवगत कराया है। निर्देशों के अनुसार वैसे तो कार्य शुरू कर दिया है। जहां नहीं हुआ है। वहां गुरुवार से कर दिया जाएगा। –श्यामसुंदर सोलंकी, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मण्डल, पाली
-ऑनलाइन शिक्षण गतिवधियों से जोडऩे के लिए विद्यार्थी या अभिभावकों को सोशल मीडिया ग्रुृप से जोडऩा।
-यह तय करना होगा कि विभाग की ओर से दी कंटेनमेंटस विद्यार्थियों तक जरूरी पहुंचे।
-रोजाना कुछ विद्यार्थियों के अभिभावकों से फोन पर सम्पर्क करना।
-हरकार्य का व्यवस्थित रिकार्ड संधारित करना।