scriptअब स्कूल में लगाएंगे पौधे, प्रवेशोत्सव के बजाएंगे ढोल | School closed until 31 July in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

अब स्कूल में लगाएंगे पौधे, प्रवेशोत्सव के बजाएंगे ढोल

-शिक्षकों को 1 से 15 जुलाई करने वाले कार्य बताए-सोशल मीडिया से जोडऩा होगा अभिभावकों व बच्चों को

पालीJul 02, 2020 / 11:13 am

Suresh Hemnani

अब स्कूल में लगाएंगे पौधे, प्रवेशोत्सव के बजाएंगे ढोल

अब स्कूल में लगाएंगे पौधे, प्रवेशोत्सव के बजाएंगे ढोल

पाली। शिक्षण सत्र यों तो अप्रेल में शुरू हो जाता है। इसके बाद ग्रीष्मावकाश व एक जुलाई से फिर अध्ययन शुरू करवाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण 31 जुलाई तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। शिक्षक जरूर स्कूल आ रहे है। ऐसे में उनको क्या करना है इसकी पूरी सूची शिक्षा निदेशक की ओर से तैयार की गई है। इसके तहत शिक्षकों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को उनका चयन करना होगा जिनका प्रवेश पहली कक्षा में किया जा सकता है। ड्रॉप आउट बच्चों को प्रवेश देना होगा। इसके साथ ही वर्षा ऋतु शुरू होने पर विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करना होगा।
विद्यार्थियों का प्रवेश किया शुरू
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके लिए शिक्षकों की प्रवेश समिति का गठन किया गया है। जो अभिभावकों को आवेदन पत्र दे रही है। इसके अलावा शिक्षक अभिभावकों से स्कूल की उपलिब्धयां भी बता रहे हैं।
अंक तालिका का करना होगा वितरण
स्कूलों में 24 जून के बाद से अंक तालिकाओं व क्रमोन्नति प्रमाण पत्र तैयार कर दिए गए थे। उनका वितरण भी एक से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। कक्षा एक से आठ तक क्रमोन्नति प्रमाण पत्र और नवमीं व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को अंक तालिका देनी होगा। पे-पोस्टिंग रजिस्टर भी तैयार करना होगा।
संस्था प्रधानों को दिए निर्देश
शिक्षकों की ओर से निदेशक की ओर से कार्य बताए गए है। इस बारे में सभी संस्था प्रधानों को अवगत कराया है। निर्देशों के अनुसार वैसे तो कार्य शुरू कर दिया है। जहां नहीं हुआ है। वहां गुरुवार से कर दिया जाएगा। –श्यामसुंदर सोलंकी, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मण्डल, पाली
यह भी करने होंगे कार्य
-ऑनलाइन शिक्षण गतिवधियों से जोडऩे के लिए विद्यार्थी या अभिभावकों को सोशल मीडिया ग्रुृप से जोडऩा।
-यह तय करना होगा कि विभाग की ओर से दी कंटेनमेंटस विद्यार्थियों तक जरूरी पहुंचे।
-रोजाना कुछ विद्यार्थियों के अभिभावकों से फोन पर सम्पर्क करना।
-हरकार्य का व्यवस्थित रिकार्ड संधारित करना।

Hindi News / Pali / अब स्कूल में लगाएंगे पौधे, प्रवेशोत्सव के बजाएंगे ढोल

ट्रेंडिंग वीडियो