रायपुर एसएचओ जेठाराम जयपाल ने मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ी तो सुराग हाथ लग गया। पुलिस ने पुरखाराम के छोटे भाई मंगलाराम सीरवी के खेती का काम करने वाले मजदूर के नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
मजदूर के नाबालिग बेटे ने लिलाम्बा निवासी मनोहर मेघवाल पुत्र घेवरराम मेघवाल को बताया कि पुरखाराम अपने पत्नी के साथ घर पर अकेले है। हाल ही फसल बेची उसकी रकम और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात अलमारी बक्से में रखे हैं। मनोहर ने डकैती की साजिश रची। मनोहर ने अपने दोस्त ब्यावर सेदरिया निवासी परमेश्वर सिंह उर्फ करण पुत्र रणजीत सिंह रावत और सेंदड़ा थाने के चांग कलाली बाडिया निवासी शौकीन काठात पुत्र हरजी काठात को फोन कर लिलाम्बा बुलाया।