पाली

नौकर के नाबालिग बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी डकैती, राजफाश

– पाली जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के लिलाम्बा में डकैती का मामला- नाबालिग भी हिरासत में

पालीSep 28, 2022 / 08:12 pm

Suresh Hemnani

डकैती के आरोपी गिरफ्तार

पाली। जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के लिलम्बा में वृद्ध किसान दंपती को बंधक बना डकैती करने की वारदात का पुलिस ने बारह दिन में राजफाश कर दिया। पुलिस ने मुख्य सरगना सहित तीन को गिरफ्तार किया है। वारदात की साजिश पीडि़त किसान के छोटे भाई के यहां काम करने वाले एक मजदूर के नाबालिग बेटे ने बना दोस्तों के साथ रची और अंजाम दिया था। पुलिस ने नाबालिग को भी पकड़ लिया है।
एसपी गगनदीप सिंगला के अनुसार लिलाम्बा निवासी ओगड़ राम सीरवी ने 17 सितंबर को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 16 सितंबर को वह अपनी पत्नी बच्चो को लेकर रामदेवरा दर्शन करने गए हुए थे। बेरा सुगालिया पर खेत पर बने मकान में पिता पुरखाराम सीरवी और माता अकेले थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पांच छह नकाबपोश युवक मकान पर घुस आए। पुरखाराम को खाट पर रस्सी से बंधक बनाया। माता को जान से मारने की धमकी देकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। वृद्ध दंपती के साथ मारपीट कर चोटें भी पहुचाई। बदमाशों ने मकान में तोड़फोड़ कर दो लाख की नकदी लाखो के जेवरात लूट ले गए।
ऐसे लगा सुराग हाथ
रायपुर एसएचओ जेठाराम जयपाल ने मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ी तो सुराग हाथ लग गया। पुलिस ने पुरखाराम के छोटे भाई मंगलाराम सीरवी के खेती का काम करने वाले मजदूर के नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
मनोहर के साथ मिलकर रची साजिश
मजदूर के नाबालिग बेटे ने लिलाम्बा निवासी मनोहर मेघवाल पुत्र घेवरराम मेघवाल को बताया कि पुरखाराम अपने पत्नी के साथ घर पर अकेले है। हाल ही फसल बेची उसकी रकम और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात अलमारी बक्से में रखे हैं। मनोहर ने डकैती की साजिश रची। मनोहर ने अपने दोस्त ब्यावर सेदरिया निवासी परमेश्वर सिंह उर्फ करण पुत्र रणजीत सिंह रावत और सेंदड़ा थाने के चांग कलाली बाडिया निवासी शौकीन काठात पुत्र हरजी काठात को फोन कर लिलाम्बा बुलाया।

Hindi News / Pali / नौकर के नाबालिग बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी डकैती, राजफाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.