अगले 24 घंटे में होगी मावठ, इन जिलों में मौसम विभाग ने दी भारी कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग की माने तो आने वाले सात दिन में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है। वहीं 12 जनवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। उसके प्रभावी होने पर हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं से प्रदेश में भी सर्दी का असर थोड़ा बढ़ सकता है। हालांकि विक्षोभ कमजोर होने से उसकी भी संभावना कम है।
राजस्थान में है मिनी मालदीव, फ्री एंट्री में घूम सकते है ये शानदार जगह
शुष्क रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पाली के साथ ही जोधपुर व बीकानेर संभाग में अभी मौसम शुष्क रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व चूरू में गुरुवार को घना कोहरा छा सकता है। वहीं हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में सर्द दिन रहने के साथ कोहरा छाने की संभावना है।