पाली

दुनिया के 50 बेस्ट होटलों में शामिल हुआ राजस्थान का ‘सुजान जवाई होटल’, जानें खासियत

वर्ल्ड्स 50 बेस्ट होटल्स की सूची में राजस्थान के सुजान जवाई होटल (Sujan Jawai Hotel) को दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों में शुमार किया गया है।

पालीSep 20, 2024 / 10:13 pm

Suman Saurabh

Rajasthan’s Sujan Jawai Hotel is included in the 50 best hotels of the world

Sujan Jawai Hotel Ranking: राजस्थान का पर्यटन के क्षेत्र में पूरी दुनिया में विशेष स्थान है। हर दिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक शानदार अनुभव के लिए राजस्थान आते हैं। वाइल्ड लाइफ सफारी का आनंद लेना हो या फिर ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त करना। इन क्षेत्रों में राजस्थान का एक अपना स्थान है। लेकिन क्या आप जानते हैं? बेस्ट होटलों में राजस्थान के होटल ने भी दुनिया में अपना स्थान पाया है। हाल में जारी दुनिया के 50 बेस्ट होटलों की सूची में भारत के एकमात्र होटल को स्थान मिला है। यह खास होटल कहीं और नहीं राजस्थान में है।
दरअसल, वर्ल्ड्स 50 बेस्ट होटल्स की सूची में राजस्थान के सुजान जवाई होटल (Sujan Jawai Hotel) को दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों में शुमार किया गया है। पाली जिले के सुमेरपुर में स्थित इस होटल को लंदन में “वर्ल्ड्स 50 बेस्ट होटल्स” का पुरस्कार मिला है। यह होटल सूची में 43वें नंबर पर है।
होटल की विशेषताएं: जवाई होटल अपने अद्भुत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। यह अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है, जहां आपको प्रकृति के नजदीक रहने का अनुभव मिलेगा। यहां की सुविधाएं अत्याधुनिक हैं, जिसमें स्विमिंग पूल, स्पा, और फाइन डाइनिंग शामिल हैं। हर कमरे में भव्यता और आराम का ध्यान रखा गया है।
सुजान जवाई होटल की खासियत: सुजान जवाई होटल, जवाई लेपर्ड सफारी से 10 किमी. और जवाई डैम से 12 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह होटल पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है, पास से ही जवाई नदी गुजरती है, जो इसकी सौंदर्यता में चार चांद लगाते हैं। साथ ही यह होटल पर्यटकों को लेपर्ड को देखने का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। इसके संस्थापक, जैसल और अंजलि सिंह, ने 2013 में इसकी शुरुआत की थी।

Hindi News / Pali / दुनिया के 50 बेस्ट होटलों में शामिल हुआ राजस्थान का ‘सुजान जवाई होटल’, जानें खासियत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.