दरअसल, वर्ल्ड्स 50 बेस्ट होटल्स की सूची में राजस्थान के सुजान जवाई होटल (Sujan Jawai Hotel) को दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों में शुमार किया गया है। पाली जिले के सुमेरपुर में स्थित इस होटल को लंदन में “वर्ल्ड्स 50 बेस्ट होटल्स” का पुरस्कार मिला है। यह होटल सूची में 43वें नंबर पर है।
होटल की विशेषताएं: जवाई होटल अपने अद्भुत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। यह अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है, जहां आपको प्रकृति के नजदीक रहने का अनुभव मिलेगा। यहां की सुविधाएं अत्याधुनिक हैं, जिसमें स्विमिंग पूल, स्पा, और फाइन डाइनिंग शामिल हैं। हर कमरे में भव्यता और आराम का ध्यान रखा गया है।
सुजान जवाई होटल की खासियत: सुजान जवाई होटल, जवाई लेपर्ड सफारी से 10 किमी. और जवाई डैम से 12 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह होटल पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है, पास से ही जवाई नदी गुजरती है, जो इसकी सौंदर्यता में चार चांद लगाते हैं। साथ ही यह होटल पर्यटकों को लेपर्ड को देखने का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। इसके संस्थापक, जैसल और अंजलि सिंह, ने 2013 में इसकी शुरुआत की थी।