प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। अब पेट्रोल पम्प संचालक शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
पाली•Sep 15, 2023 / 02:57 pm•
Akshita Deora
पाली. प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। अब पेट्रोल पम्प संचालक शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन पाली के महासचिव कार्तिकेय क्षौत्रिय ने बताया कि सरकार की ओर से वेट कम नहीं किया गया है। जबकि पड़ोसी राज्यों गुजरात व हरियाणा में पेट्रोल व डीजल के दाम राजस्थान से कम है। इससे प्रदेश के पेट्रोल पम्प संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पाली जिले के 241 पेट्रोल पम्प दो दिन सुबह दस से शाम तक बंद रहने के कारण सरकार को पाली जिले से ही करीब 1 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।
Hindi News / Pali / Rajasthan Petrol Pump Strike: पेट्रोल पम्प बंद होने से 2 दिन में हुआ इतने करोड़ का नुकसान