पेपर माफिया ओमप्रकाश ढाका के घर में तलाशी के दौरान एसओजी की टीम को
पेपर लीक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। साथ ही कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब कई बड़े राज खुलने की संभावना है। ओमप्रकाश ढाका के साथ-साथ कौन-कौन मिला हुआ था और कैसे वह अपना नेटवर्क चला रहा था। इस पर अब बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
हैदराबाद से पकड़ा गया था मुख्य आरोपी ढाका
बता दें कि, एसआई पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी ढाका और सुनील बेनीवाल हैदराबाद के एक फ्लैट में छिपे थे। जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने 3 जुलाई को वहां से पकड़ लिया गया। इस मामले में एक और आरोपी शम्मी बिश्नोई बरसाना में फरारी काट रही थी और मंगलवार को टीम उसे लेकर जोधपुर पहुंची थी। पेपर लीक केस के आरोपी ओम प्रकाश ढाका और सुनील बेनीवाल को कुछ दिन पहले एसओजी के सुपरविजन में जोधपुर की साईक्लोनर टीम ने गिरफ्तार किया था।
जगदीश बिश्नोई गैंग का हैंडलर है ढाका
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 में ओमप्रकाश ढाका मुख्य आरोपी है। पेपर लीक माफिया जगदीश बिश्नोई की गैंग को चलाने वाला हैंडलर है। वह पेपर लीक जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वहीं शम्मी बिश्नोई ने कई परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बैठाने का काम किया है। खुद भी कई परीक्षाों में डमी कैंडिडेट बनकर बैठी है। वह खुद बालोतरा थाने की वांटेड भी है। सुनील भी डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षाओं में बैठा है।