इससे क्रोधित होकर ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने धरना देकर नाराजगी जताई।
पाली में हुई इस घटना को लेकर सरपंच डिम्पल सीरवी, ओमप्रकाश, हेमाराम, जेठाराम, श्रवण, बसंत सैन, बाबुलाल, दलपत, भुंडाराम, हीरालाल, केवलचंद जांगिड़, नारायणलाल, मूलचंद सैन, मनोहर, भीकाराम चौधरी, बंशीलाल, भेरदास सहित ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध जताया। सूचना पर थानाधिकारी गोपालसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। जहां एसीबीइओ प्रथम जयदेव शर्मा, जयकरणसिंह प्रिंसिपल रेपड़ावास, धीनावास प्रधानाचार्य सुनीता सांदु समेत अधिकारी पहुंचे तथा ग्रामीणों से बात कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।
घटना को लेकर दिए धरने के बाद शिक्षक को विद्यालय से हटाकर सीबीइइओ सोजत कार्यालय में लगाया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को एक अन्य भी ज्ञापन देकर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ का तबादला करवाने की मांग की।