scriptIAS Transfer List : लक्ष्मीनारायण मंत्री होंगे पाली कलक्टर, नमित मेहता संभालेंगे भीलवाड़ा की कमान | Rajasthan IPS transfer list | Patrika News
पाली

IAS Transfer List : लक्ष्मीनारायण मंत्री होंगे पाली कलक्टर, नमित मेहता संभालेंगे भीलवाड़ा की कमान

ब्यूरोक्रेसी में बदला चेहरा : सिरोही की शुभम चौधरी

पालीJan 06, 2024 / 07:54 pm

Suresh Hemnani

IAS Transfer List : लक्ष्मीनारायण मंत्री होंगे पाली कलक्टर, नमित मेहता संभालेंगे भीलवाड़ा की कमान

IAS Transfer List : लक्ष्मीनारायण मंत्री होंगे पाली कलक्टर, नमित मेहता संभालेंगे भीलवाड़ा की कमान

Rajasthan IAS Transfer List : नई सरकार के गठन और मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के बाद शुक्रवार देर रात ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया। डूंगरपुर जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री को पाली कलक्टर लगाया गया है। वहीं, जिला कलक्टर नमित मेहता भीलवाड़ा की कमान संभालेंगे। शुभम चौधरी सिरोही की कलक्टर होंगी।

आरएएस से पद्दोन्नत होकर आइएस बने लक्ष्मीनारायण मंत्री का बतौर कलक्टर डूंगरपुर के बाद पाली दूसरा जिला है। आरएएस अधिकारी के रूप में मंत्री भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ जिले में पदस्थापित रहे हैं। सोजत उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़ का तबादला बाड़मेर किया गया है। उनकी जगह शकुंतला पंवार को लगाया गया है।

आईपीएस की तबादला सूची का इंतजार
आईएएस के बाद अब आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का इंतजार है। पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला की पद्दोनति हो गई है। वे डीआईजी बन गए हैं। ऐसे में पाली में भी नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति तय मानी जा रही है।

बदल सकते हैं कई आरएएस अधिकारी
कार्मिक विभाग ने 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि अभी आरएएस अधिकारियों के तबादले बड़ी संख्या में होंगे। ऐसे में पाली में भी आरएएस अधिकारी बदल सकते हैं।

Hindi News / Pali / IAS Transfer List : लक्ष्मीनारायण मंत्री होंगे पाली कलक्टर, नमित मेहता संभालेंगे भीलवाड़ा की कमान

ट्रेंडिंग वीडियो