एक महिला समेत 5 जनें नदी-नालों में डूबे बाली तहसील के दांतीवाड़ा गांव में गीता पुत्री केसाराम मेघवाल की डूबने से मौत हो गई। रायपुर में गणेशराम तथा कुशालपुरा में ढगलाराम पानी में बह गए। रोहट के निकट गढवाड़ा रपट पर बांडी नदी में बाड़मेर के कीड़ा निवासी हनुमानराम व सेवाराम पानी में बह गए। सेवाराम को बचा लिया गया, जबकि हनुमानराम का पता नहीं चला।
रेल यातायात बाधित रहा बारिश के कारण जम्मू तवी, राणकपुर, बीकानेर-बांद्रा और रतलाम समेत कई टे्रनें प्रभावित हुई। जम्मू तवी करीब तीन घंटे तक पाली में रुकी रही। दोपहर बाद जम्मू-तवी के 400 यात्रियों को रोडवेज बसों से अहमदाबाद रवाना किया गया। पाली रेलवे स्टेशन पर सूर्यनगरी भी करीब ढाई घंटे खड़ी रही। रतलाम जानी वाले टे्रन भी रास्ते ही रही। बाद में बीकानेर-बांद्रा और नांदेड-हिसार टे्रन का रूट बदलकर रवाना किया गया।