scriptप्रनीतीसिंह बनी राजस्थान की सबसे तेज तैराक | Praneeti Singh of Sumerpur became the fastest swimmer of Rajasthan | Patrika News
पाली

प्रनीतीसिंह बनी राजस्थान की सबसे तेज तैराक

-जयपुर में आयोजित स्टेट सब जूनियर एण्ड जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप अंडर 14 स्पर्धा में प्रनीतीसिंह चौधरी ने 50 मीटर फ्री स्टाईल स्पर्धा में भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया

पालीJun 06, 2022 / 08:04 pm

Suresh Hemnani

प्रनीतीसिंह बनी राजस्थान की सबसे तेज तैराक

प्रनीतीसिंह बनी राजस्थान की सबसे तेज तैराक

पाली/सुमेरपुर। गत दिनों जयपुर में स्टेट सब जूनियर एण्ड जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप अंडर 14 स्पर्धा आयोजित हुई। जिसमें राजस्थान के सभी जिलों से आए खिलाडियों ने भाग लिया। पाली जिले के सुमेरपुर निवासी ज्ञानेन्द्रसिंह चौधरी की पुत्री प्रनीतीसिंह चौधरी ने 50 मीटर फ्री स्टाईल स्पर्धा में भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लॉयन्स क्लब सुमेरपुर-जवाई के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रनीतीसिंह ने कुल 8 इवेंट में भाग लिया। इसमें 5 में स्वर्ण, 2 में सिल्वर और 1 में ब्रॉंज मैडल प्राप्त किया। उसने 50 मीटर फ्री स्टाईल व बटरफ्लाई, 100 मीटर फ्री स्टाईल, 4 गुणा 50 मीटर मेडली, 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल, 4 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाईल और 4 गुणा 100 मीटर मेडली रिले प्रतियोगिता में भाग लिया।
वर्ष 2021 में जीता राजस्थान का खिताब
इससे पूर्व भी चौधरी ने वर्ष 2019 अंडर 11 और वर्ष 2021 में अंडर 14 प्रतियोगिता में बेस्ट स्वीमर ऑफ राजस्थान का खिताब जीत चुकी हैं। चौधरी वर्तमान में जयपुर में कोच अम्बरीश शर्मा के नेतृत्व में अभ्यास कर रही हैं।
हाईवे पर छाएगी हरीयाली
बर मारवाड़/चंडावल। ब्यावर पाली पिंडवाड़ा हाइवे पर दोनों तरफ हरियाली का संकल्प लेते हुए खीमावत ट्रस्ट रानी द्वारा ट्रस्ट के मैनेजर रंजीत ढालावत व भगवतसिंह के तत्वावधान में ब्यावर पाली पिंडवाड़ा हाईवे प्रोजेक्ट पर पौधे लगाने का संकल्प किया गया। जिसमें पाली से सोजत का चरण पूरा होने के बाद सोजत से जयपुर की तरफ पौधरोपण की शुरुआत रविवार सुबह विश्व पर्यावरण दिवस पर चंडावल के समीप पौधे लगाकर की गई। इस दौरान खीमावत ट्रस्ट के मैनेजर रंजीत ढालवत ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने जरूरी हैं। हाईवे के मेंटेनेंस मैनेजर शीतल त्रिपाठी ने कहा कि पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करवाने के लिए पेड़ पौधे लगाने जरूरी हैं। इस दौरान एआरओ राजेश जाट, मैनेजर प्रकाश माडीवाल, मेंटेनेंस इंजीनियर शैलेश त्रिपाठी, सद्दाम, रमेश चौधरी, सेठु चौधरी, हरीश त्यागी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / प्रनीतीसिंह बनी राजस्थान की सबसे तेज तैराक

ट्रेंडिंग वीडियो