जिला संयोजक भंवर सिंह राठौड़ चोटिला ने बताया कि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सलाहकार किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर राकेश कुमार चौधरी ने बच्चों को खेलने, पढने और कार्य करने की कविता के माध्यम से प्रेरणा दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया।
उस भूमि पर सपने साकार होते है…
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जोधपुर प्रांत मीडिया प्रमुख पवन कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य व बाल सचिवालय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर कृष्णा वैष्णव की मौजूदगी में काश्वी पाण्डेय ने उस भूमि पर जहां सपने साकार होते हैं गणतंत्र दिवस पर हमारे हृदय प्रज्ज्वलित हो उठते हैं… कविता सुनाकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में पूजा सिंह, रेखा प्रजापत, विनीता आसवानी, दीक्षा कंवर, चेतना चैहान, वर्षा परमार ने भी रचनाएं पेश की।