महाराणा प्रताप जन्म स्थली पर सांसद कोटे से हॉल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही नगर परिषद की ओर से आर्ट गैलरी का निर्माण होना है। लेकिन अभी तक जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
वैसे तो यहां मवेशियों को रोकने के लिए नगर परिषद की ओर से काउकैचर लगाए जाने थे। लेकिन, परिषद ने लोहे के
काउकैचर भी लाकर तो रख दिए। लेकिन, अभी तक ये लगाए नहीं गए हैं। ऐसे में यहां मवेशियों का विचरण होता रहता है।
महाराणा प्रताप जन्मस्थली पर साफा सूखाने वाले लोगों को कई बार रोका गया है। बावजूद इसके वे नहीं मानते। मवेशियों के प्रवेश को रोकने के लिए लोहे के काउकैचर भी लाकर रखे गए हैं। लेकिन, इनका उपयोग नहीं किया गया है। –चंपालाल सिसोदिया, महामंत्री, महाराणा प्रताप जन्मस्थली विकास समिति, पाली।