पाली

Indian Rail: इस शहर में ये जगह करवाएगी महल में प्रवेश व निकासी सा अहसास

पाली के रेलवे स्टेशन का 300 करोड़ रुपए से होना है कायाकल्प, रेलवे की ओर से रेल मंत्रालय को भेजे गए हैं तीन मॉडल।

पालीFeb 07, 2024 / 10:18 am

Rajeev

पाली शहर में ऐसा बनना प्रस्तावित है रेलवे स्टेशन।

अंग्रेजों के जमाने में बने पाली के रेलवे स्टेशन का रूप कई बार बदला। अब एक बार फिर इसका रूप रंग बदलने वाला है। जो रूप इस बार स्टेशन को दिया जाएगा। वह किसी महल से कम नहीं होगा। उस पर निगाह ऐसी ठहरेगी की हटाना मुश्किल होगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपए तो स्वीकृत हो चुके हैं। तीन नक्शे बनाकर रेल बोर्ड को भेजे जा चुके हैं। अब इंतजार है, उन नक्शों की स्वीकृति का। स्वीकृति मिलने पर स्टेशन पूरी तरह से आधुनिक होने के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त हो जाएगा। खास बात यह है कि अभी स्टेशन में प्रवेश व निकासी के लिए केवल एक द्वार मुख्य शहर की तरफ है। जबकि नए स्टेशन के दो द्वार होंगे। एक वृद्धाश्रम की तरफ और दूसरा मुख्य शहर के सुभाष सर्किल की तरफ।

यह होगा नए स्टेशन पर
इस नए स्टेशन पर एयर कोनकाॅर्स, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा होगी। इसके साथ ही फुट ओवरब्रिज, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम, शाॅपिंग काॅम्पलेक्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग, फुड कोर्ट होंगे। स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा दी जाएगी। दिव्यांगों के लिए सुविधाएं होंगी। स्टेशन पर हर जगह का पता संकेतकों से लग जाएगा। बैगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर भी नए रेलवे स्टेशन पर होंगे।
स्वीकृत में अटक गई गाड़ी
पाली के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण को तो हरी झण्डी कब की मिल चुकी है, लेकिन इसके नक्शे की स्वीकृति अभी तक अटकी हुई है। रेलवे की ओर से इसके लिए तीन नक्शे तैयार किए गए हैं। जिनमें से पहले नक्शे को स्वीकृति मिलने के अधिक आसार हैं। वैसे स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य दिसंबर 2023 के पहले शुरू करना था और दो साल में पूरा होना था, लेकिन अभी तक इसका इंतजार ही है।
रेलवे बोर्ड को भेजा प्लान
पाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का प्लानिंग अप्रूवल रेलवे बोर्ड भेजा गया है। प्रोजेक्ट अप्रूवल होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जोधपुर, रेलवे

Hindi News / Pali / Indian Rail: इस शहर में ये जगह करवाएगी महल में प्रवेश व निकासी सा अहसास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.