scriptरेलवे टिकटों की दलाली करते युवक को पकड़ा | pali railway news | Patrika News
पाली

रेलवे टिकटों की दलाली करते युवक को पकड़ा

लम्बे समय से टीम को मिल रही थी पाली रेलवे पर दलालों के सक्रिय होने की जानकारी

पालीJan 12, 2020 / 09:18 pm

Om Prakash Tailor

रेलवे टिकटों की दलाली करते युवक को पकड़ा

रेलवे टिकटों की दलाली करते युवक को पकड़ा

पाली। पाली रेलवे स्टेशन पर टिकटों की दलाली की लगातार आ रही शिकायतों के चलते रविवार को आरपीएफ जोधपुर की क्राइम ब्रांच अचानक पाली रेलवे स्टेशन पहुंची। तथा आरक्षित टिकट लेने की लाइन में खड़े एक युवक से पूछताछ की तो वह टिकट किसके लिए बनवा रहा है इसको लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकता। जिस पर आरपीएफ जोधपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने पाली के मोची कॉलोनी निवासी मोतीलाल पुत्र आशाराम जीनगर को टिकटों की दलाली करने के मामले में रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में
लिया। इस दौरान पाली आरपीएफ केे अधिकारी भी उपस्थित रहे।
लम्बे समय से है सक्रिय टिकट दलाल सक्रिय
पाली रेलवे स्टेशन पर लम्बे समय से रेलवे के टिकटों की दलाली करने वाले कई जने सक्रिय है। जो टिकट राशि से कई गुणा अधिक राशि यात्रियों से वसूल करते है। जिसमें स्थानीय रेलवे कार्मिकों की मिलीभगत होने की आशंका जताई
जा रही है। आरपीएफ जोधपुर की क्राइम ब्रांच ने भी पाली रेलवे स्टेशन पर म्बे समय बाद कार्रवाई की। समय-समय पर कार्रवाई की जाए तो पाली रेलवे स्टेशन पर दलालों मंडराना बंद हो ओर यात्रियों को राहत मिले।

Hindi News / Pali / रेलवे टिकटों की दलाली करते युवक को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो