scriptPali News : डिस्कॉम की नसीहत… बारिश में बरतें सजगता, स्पार्किंग हो तो पेड़ के नीचे जाने से बचें | Pali News : Discom issues advisory on how to stay safe during monsoon | Patrika News
पाली

Pali News : डिस्कॉम की नसीहत… बारिश में बरतें सजगता, स्पार्किंग हो तो पेड़ के नीचे जाने से बचें

बिजली के खंभों को छुने से बचे। उन खंभों पर मवेशियों को नहीं बांधे। बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो उसके पास नहीं जाए।

पालीJun 29, 2024 / 05:20 pm

जमील खान

Rajasthan News : पाली . प्री मानसून की बारिश पाली के साथ ही मारवाड़-गोडवाड़ को भिगोने लगी है। अक्सर बारिश के मौसम में बिजली जनित हादसे होते हैं, जिससे कई जिंदगियां अकाल काल की ग्रास बन जाती है। ऐसे हादसों से बचने के लिए जोधपुर डिस्कॉम की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे कि आमजन को बिजली जनित हादसों से बचाया जा सके। जोधपुर डिस्कॉम पाली वृत के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बारिश के दौरान संभावित हादसों से बचाने के लिए विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है। ऐसे में आमजन को कुछ समय तक विद्युत आपूर्ति सुचारू होने का इंतजार करना चाहिए, कारण कि बारिश के दौरान विद्युत प्रभाव के कारण कोई भी क्षति हो सकती है। उन्होंने आमजन को हादसों से बचने के लिए सावधानियां बरतने को कहा है।
उपखंड स्तरीय हेल्प डेस्क
सहायक अभियंता पाली – 9257031367, 9257031368, 9257031369

पाली ग्रामीण – 9257031370

रोहट-9257031371

सोजतसिटी – 9257031372

सोजतरोड – 9257031373

चंडावल – 9257031374
मारवाड़ जंक्शन- 9257031375

राणावास – 9257031376

जैतारण – 9257031377

पिपलिया – 7357582592

बर – 7877202929

आनन्दपूर कालू – 9257031380

फालना – 9257031381
बाली – 9257031382

नाना – 9257031383

बेड़ा – 7073745392

सुमेरपुर – 9257031385

तखतगढ़ – 9257031386

देसूरी – 9257031387

सादड़ी – 9257031388

रानी – 9257031389
खिंवाड़ा – 9257031390

– बिजली के खंभों को छुने से बचे। उन खंभों पर मवेशियों को नहीं बांधे।

– यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे।

– खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रखकर ही जुताई करे।
– बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), कनिष्ठ अभियन्ता, संबंधित सब स्टेशन पर सूचना दें।

– यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आसपास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें।
– बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो उसके पास नहीं जाए।

– किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा नहीं करे ।

– बारिश के कारण कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के ऊपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), जेईएन या फिर सब स्टेशन पर सूचना दें।
– घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे।

कोई करंट की चपेट में आए तो ऐसे बचाएं
यदि कोई व्यक्ति बिजली के करंट की चपेट में आ जाएं तो सबसे पहले खुद किसी सूखी जगह ढूंढ लें। इसके बाद अपने जूते, जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो,वह पहने और फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे। यदि करंट घर के अंदर लगा है तो तुरंत मैन स्विच ऑफ करे। इसके बाद प्रभावित व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाएं।
डिस्कॉम की हेल्प डेस्क पर दर्ज कराएं शिकायत
विद्युत आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष व हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। आमजन टोल फ्री नंबर 1800-180-6045

वाट्सअप नंबर – 9413359064 के साथ ही वृत्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के नंबर 02932-281270 व 94140-95773 के साथ ही हेल्प डेस्क 9257031365 व 9257031366 पर सपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Pali / Pali News : डिस्कॉम की नसीहत… बारिश में बरतें सजगता, स्पार्किंग हो तो पेड़ के नीचे जाने से बचें

ट्रेंडिंग वीडियो