scriptपाकिस्तान समर्थित नारों के विरोध में पाली व मारवाड़ जंक्शन में प्रदर्शन, बंद करवाए बाजार | pakistan support slogan video viral protest in pali | Patrika News
पाली

पाकिस्तान समर्थित नारों के विरोध में पाली व मारवाड़ जंक्शन में प्रदर्शन, बंद करवाए बाजार

छात्र संघ चुनाव के बाद जीत के जश्न के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारे का वीडियो वायरल होने के मामले में दूसरे दिन रविवार को भी पाली व मारवाड़ जंक्शन कस्बे में एबीवीपी, भाजपा व हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे।

पालीAug 28, 2022 / 07:04 pm

Kamlesh Sharma

pali.jpg

पाली। मारवाड़ जंक्शन में छात्र संघ चुनाव के बाद जीत के जश्न के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारे का वीडियो वायरल होने के मामले में दूसरे दिन रविवार को भी पाली व मारवाड़ जंक्शन कस्बे में एबीवीपी, भाजपा व हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे।

पाली शहर में कलक्ट्रेट के बाहर भाजपा का धरना
भारतीय जनता पार्टी पाली जिला संगठन द्वारा इस मामले में कार्रवाई करने के लिए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ऐसे नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पूरी सरकार एवं प्रशासन इस वीडियो को फर्जी साबित करने में जुटा हुआ है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें

छात्रसंघ चुनाव: पाक समर्थित नारे का वीडियो वायरल, देर रात प्रदर्शनकारियों को थाने से हटाया, पुलिस जाप्ता तैनात

इस दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक मदन राठौड़, पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, जिला महामंत्री मोहन जाट, सुनील भंडारी, घीसूलाल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमावत, पंकज त्रिवेदी, तिलोक चौधरी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

मारवाड़ में रैली निकाल प्रदर्शन
मारवाड़ जंक्शन। रविवार को पूर्व विधायक केसाराम चौधरी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, छात्र नेताओं सहित हिंदू संगठन के लोगों ने रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने आउवा रोड से मुख्य बाजार तक सभी दुकानें बंद भी करवाई और उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद डाक बंगले में एनएसयूआई प्रत्याशी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए गए तथा उसे सोशल मीडिया पर डाला गया।

यह भी पढ़ें

छात्रसंघ चुनाव मतगणना के दौरान जीसीए चौराहे पर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने भांजी लाठियां

इसकी उच्च स्तरीय जांच अतिशीघ्र करवाकर गिरफ्तारी करवाई जाए। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार चौधरी, जिला परिषद सदस्य शैलेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, सवाई सिंह बांता, एबीवीपी के रजत शर्मा, सुरेश भैरवानी, फूलनाथ, प्रमोद शर्मा, सुभाष सेन, हेमंत जैन, भूपेंद्र वैष्णव, गणपत मर्लेचा, नमन गौड़ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

तीन मामले दर्ज, वीडियो वायरल नहीं करने की अपील
इस प्रकरण को लेकर मारवाड़ जंक्शन थाने में तीन मामले दर्ज किए गए है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की अपील की है, साथ ही वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। मामले की जांच जारी है।

https://youtu.be/nQSlljRnvpg

Hindi News / Pali / पाकिस्तान समर्थित नारों के विरोध में पाली व मारवाड़ जंक्शन में प्रदर्शन, बंद करवाए बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो