scriptहमारी शिक्षण संस्थाओं में नहीं रहेगी रिक्त पदों की समस्या, गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाएंगे शिक्षक | Now teachers will be appointed in school as guest faculty | Patrika News
पाली

हमारी शिक्षण संस्थाओं में नहीं रहेगी रिक्त पदों की समस्या, गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाएंगे शिक्षक

-विद्या सम्बल योजना के तहत की जाएगी नियुक्ति

पालीApr 02, 2021 / 01:52 pm

Suresh Hemnani

शिक्षक

शिक्षक

पाली। शिक्षण संस्थाओं में रिक्त पदों के कारण विद्यार्थियों का अध्ययन अब बाधित नहीं होगा। शिक्षण संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में विषय विशेषज्ञों को विद्या सम्बल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के तहत नियुक्त किया जा सकेगा। इसे लेकर वित्त, सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि विभाग द्वारा प्रति वर्ष शैक्षिक सत्र आरंभ होने से पहले रिक्त पदों का आंकलन किया जाएगा। इन पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए अभ्यर्थना तैयार कर भर्ती के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए संस्था को भेजी जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया में विलम्ब होने पर विभागीय नियमों में प्रावधित अतिआवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया पृथक से आरंभ की जा सकेगी। इन दोनों प्रक्रियाओं के पूर्ण होने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए विभाग गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से अध्यापन कार्य कुछ नियमों का पालन करते हुए करा सकते हैं।
गेस्ट फैकल्टी स्वीकृत रिक्त पद के विरुद्ध ली जा सकेगी। विभाग का मुख्यालय जिलेवार व संस्थावार गेस्ट फैकल्टी की आवश्यकता का आंकलन कर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर नोडल अधिकारी मनोनीत कर उन्हें यह विवरण उपलब्ध करवाएगा।
संस्था प्रधान सीधे लगा सकेंगे
संस्था प्रधान सीधे ही अपने स्तर पर रिक्त चल रहे पदों पर संबंधी सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिकों व निजी अभ्यार्थियों को बजट उपलब्धता की शर्त के अधीन गेस्ट फैकल्टी रख सकेंगे।
समिति का किया जाएगा गठन
इसके लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। जो ब्लॉकवार, संस्थावार आवेदन आमंत्रित करेंगी। समिति वरियता सूची के आधार पर वरियता क्रम में गेस्ट फैकल्टी की सेवाएं लेंगी। प्रत्येक रिक्ति के विरुद्ध यथासंभव तीन अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया जाएगा। यह पैनल ब्लॉकवार होगा। गेस्ट फैकल्टी के लिए विद्यालय, विश्व विद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्नीक कॉलेजों में मानदेय की दरें निर्धारित की गई है।

Hindi News / Pali / हमारी शिक्षण संस्थाओं में नहीं रहेगी रिक्त पदों की समस्या, गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाएंगे शिक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो