scriptVIDEO : 22वें दिन निकला शव, पानी में गला, शव के टुकड़े- टुकड़े, बदबू के बीच श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी | Narendra's body after 22 days after well in Boranadi village of Pali d | Patrika News
पाली

VIDEO : 22वें दिन निकला शव, पानी में गला, शव के टुकड़े- टुकड़े, बदबू के बीच श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी

– आखिरकार कुएं से रेस्क्यू कर निकाला बालक नरेन्द्र का शव- बोरनड़ी गांव में कुआं ढहने से मलबे में दबा था

पालीJul 13, 2021 / 11:26 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : 22वें दिन निकला शव, पानी में गला, शव के टुकड़े- टुकड़े, बदबू के बीच श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी

VIDEO : 22वें दिन निकला शव, पानी में गला, शव के टुकड़े- टुकड़े, बदबू के बीच श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के बोरनड़ी में 180 फीट गहरे कुएं के मलबे में दबे 15 वर्षीय नरेन्द्र के शव के सभी अवशेष मंगलवार शाम करीब छह बजे निकाल लिए गए। पिछले 22 दिन से चल रहा सेना, पुलिस, प्रशासन व श्रमिकों को यह रेस्क्यू पूरा हुआ। पानी के कारण शव पूरी तरह से गल चुका था और उसके टुकड़े टुकड़े हो गए। इसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसमें बदबू फैल गई, इत्र व अन्य खुशबुदार लिक्विड का छिडक़ाव किया गया, कपड़े में कवर कर अलग अलग टुकड़ों में यह शव निकाला गया। इस दौरान बदबू से रेस्क्यू में एक श्रमिक सुरेश की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव को इस हालत में देखकर उसकी मां व बहनों का रो रो कर बुरा हाल था। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार को इसका पोस्टमार्टम होगा।
परिजनों ने मांगा मुआवजा, अधिकारियों ने की समझाइश
बोरनड़ी गांव में 22 जून को कुएं की मरम्मत के दौरान मजदूरी पर गया बालक नरेन्द्र कुआं ढहने से मलबे में दब गया था। सेना, पुलिस, श्रमिकों को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। शव उसकी मां इंद्रा देवी को सौंपा गया, लेकिन समाज बंधुओं व परिजनों ने मुआवजा मांगा। अधिकारियों ने समझाइश की। इस दौरान मेजर मनीष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ सोजत हेमंत जाखड़, उपखण्ड अधिकारी, बोरनड़ी सरपंच धनङ्क्षसह कुम्पावत, सवराड़ पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय, पंचायत प्रसार अधिकारी भरतसिंह सोढ़ा, आरआई माधुराम, विक्रमसिंह कुम्पावत, रामेश्वरङ्क्षसह चौधरी, डॉ. महेन्द्र चौधरी, पटवारी अजयसिंह, सोजत रोड थानाधिकारी ऊर्जाराम, ग्राम विकास अधिकारी सुमेरङ्क्षसह, कैलाशचंद्र, रमेश मेवाड़ा, चेतनप्रकाश, भुण्डाराम, जगदीश कुमार, कैलाशचंद, ओमप्रकाश, कैलाशचंद्र, ढगलाराम, भैराराम, रमेशकुमार, किस्तुरलाल, पीरालाल, मांगीलाल सहित कई लोग मौजूद थे।
अंतिम बार चेहरा नहीं देख पाई मां व बहनें
पाली में गल जाने व शरीर के अंग अलग अलग हो जाने, पत्थर व मिट्टी के नीचे दबने से शव पूरी तरह से बिखर गया था। इस कारण उसकी मां व बहनें उसका चेहरा नहीं देख पाई। मृतक नरेन्द्र पूरे परिवार में इकलौता लडक़ा था। नरेन्द्र के पिता सहित चार भाई थे, लेकिन सभी के पुत्रियां ही थी। नरेन्द्र इकलौता होने के कारण परिवार का लाडला भी था। पूरा परिवार शोक में था। बोरनड़ी सरपंच धनङ्क्षसह कुम्पावत ने परिजनों के सहयोग के लिए 50 हजार रुपए की राशि भेंट की और परिजनों का सांत्वना दी।
मालवीय की 11 जनों की टीम का रेस्क्यू में महत्वपूर्ण योगदान
उच्च अधिकारीयों के आदेशानुसार सवराड़ पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय के नेतृत्व में लगी 11 जनों की टीम ने इस रेस्क्यू कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षेत्र के श्रमिक मिश्रीलाल नायक, दुर्गाराम नायक, महेन्द्रकुमार नायक, सुनील कुमार नायक, सुरेश कुमार नायक, मनीष नायक, सागर नायक, ओमप्रकाश नायक, पिन्टू नायक, जसवंत नायक, पीरू नायक ने अपने देशी जुगाड़ की सहायता से कुएं में से मलबा निकालने का कार्य शुरू किया, यह प्रयोग सफल रहा और 22वें दिन शव निकाला गया।
मां नरेगा श्रमिक, 500 रुपए के लिए मजदूरी पर गया, वापस नहीं आया
नरेंद्र की मां इंद्रा देवी मनरेगा में मजदूरी करती है। जबकि उसके पिता पप्पूराम की 14 साल पहले किसी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। नरेंद्र भी 10वीं में पढ़ता था। कोरोना व लॉकडाउन की वजह से अभी स्कूल बंद थे। ऐसे में वह अपने दोस्त के साथ 500 रुपए की मजदूरी के लिए काम पर चला गया था। उसे कुएं में फर्मे लगाने के लिए उतारा गया, जहां कुआं ढह गया।
फैक्ट फाइल
22 जून- सुबह करीब 11 बजे बोरनड़ी में कच्चे कुएं की मिट्टी ढहने से नरेन्द्र नायक कुएं में गिरा।
22 जून – शाम चार बजे रेस्क्यू शुरू हुआ।
23 जून -सांसद पीपी चौधरी मौके पर पहुंचे, जिला कलक्टर अंश दीप व एसपी कालूराम रावत से रेस्क्यू की जानकारी ली।
24 जून – जोधपुर से भारतीय सेना के 63 इंजीनियरिंग कोर के कर्नल प्रदीप के नेतृत्व में टीम जोधपुर से आई।
25 जून- सेना के मेजर मनीष के नेतृत्व में आपदा में काम आने वाली मशीनरी के साथ एक्सपर्ट टीम पहुंची तथा कर्नल प्रदीप की टीम वापस जोधपुर गई।
26 जून- कुएं से मलबा निकालने का काम शुरू किया।
29 जून – कुएं में गिरे भारी पत्थरों के कारण रेस्क्यू की गति कुछ कम हुई।
12 जुलाई – शाम को नरेन्द्र का शव दिखा।
13 जुलाई- दोपहर 12 बजे आधा शव निकाला।

Hindi News / Pali / VIDEO : 22वें दिन निकला शव, पानी में गला, शव के टुकड़े- टुकड़े, बदबू के बीच श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो