मृतक ताराराम मेघवाल गांव में अकेला रहता था। उसका भाई अहमदाबाद रहता है। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके भाई को दी है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
-पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जूणा गांव की घटना
पाली•Nov 09, 2022 / 03:57 pm•
Suresh Hemnani
Murder Case : देर रात घर में घुसे युवक को सास-बहू ने बंधक बनाया, मारपीट से हुई मौत
Hindi News / Pali / Murder Case : देर रात घर में घुसे युवक को सास-बहू ने बंधक बनाया, मारपीट से हुई मौत