scriptMedical Entrance Exam NEET-UG 2023…जाने कितनी बढ़ गई नीट-यूजी की कट ऑफ | Medical Entrance Exam NEET-UG 2023 | Patrika News
पाली

Medical Entrance Exam NEET-UG 2023…जाने कितनी बढ़ गई नीट-यूजी की कट ऑफ

प्रदेश में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी क्वालिफाइड, पिछले साल से बढ़ी कट ऑफ

पालीJun 14, 2023 / 10:20 am

Rajeev

medical students

medical students

कटऑफ अंकों के आंकड़े
जनरल एवं ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी
वर्ष-2023 : 137-अंक
वर्ष-2022 : 117-अंक
ओबीसी, एससी एवं एसटी-कैटेगरी
वर्ष-2023 : 107-अंक
वर्ष-2022 : 93-अंक
राज्य तीसरे स्थान पर

………………………………………………..

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2023 का परीक्षा परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए नई दिल्ली की ओर से मंगलवार को जारी किया गया। परीक्षा परिणाम के आंकड़ों के अनुसार जनरल तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए नीट-यूजी-2023 की क्वालीफाइंग कट-ऑफ वर्ष 2022 के मुकाबले 117-अंक से बढ़कर 137 अंक हो गई है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2023 में सभी कैटेगरी के विद्यार्थियों की कट ऑफ में इजाफा हुआ है।
देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2023 में राजस्थान राज्य से एक-लाख से अधिक विद्यार्थियों ने नीट-यूजी में क्वालिफाई किया है। क्वालिफाइड विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर राजस्थान राज्य का देश में तीसरा स्थान है। प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश तथा द्वितीय स्थान पर महाराष्ट्र है। उत्तर प्रदेश से 1.39-लाख विद्यार्थियों ने, महाराष्ट्र से 1.31 लाख विद्यार्थियों ने राजस्थान से 1.03 लाख विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है। यदि नीट-यूजी-2022 में क्वालिफाइड-विद्यार्थियों का राज्य-वार विश्लेषण किया जाए तो राजस्थान तीसरे स्थान पर है। इस आधार पर उत्तर प्रदेश प्रथम तथा महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर हैं। राजस्थान से क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या क्रमश: 1.13 लाख तथा 0.82 लाख थी।
टॉप-10 रैंक्स में सिर्फ एक फीमेल कैंडिडेट
715-अंक पर 10-वीं रैंक राजस्थान से
शर्मा ने बताया कि टॉप-10 रैंक्स में सिर्फ और सिर्फ एक फीमेल कैंडिडेट प्रांजल अग्रवाल है। पंजाब की इस फीमेल कैंडिडेट ने 715-अंक प्राप्त कर चौथी-रैंक हासिल की। राजस्थान राज्य से सर्वश्रेष्ठ रैंक पार्थ खंडेलवाल ने प्राप्त की। पार्थ खंडेलवाल ने 715-अंक हासिल कर 10 वीं रैंक पर कब्जा किया।

Hindi News / Pali / Medical Entrance Exam NEET-UG 2023…जाने कितनी बढ़ गई नीट-यूजी की कट ऑफ

ट्रेंडिंग वीडियो