scriptयहां के पुलिस चौकी प्रभारी के तबादला का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, नए सिरे से आदेश जारी करने के निर्देश | matter of transfer of Jetpur police post in-charge reached High Court | Patrika News
पाली

यहां के पुलिस चौकी प्रभारी के तबादला का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, नए सिरे से आदेश जारी करने के निर्देश

– एसपी ने चौकी प्रभारी को किया था लाइन हाजिर

पालीAug 21, 2021 / 09:32 pm

Suresh Hemnani

यहां के  पुलिस चौकी प्रभारी के तबादला का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, नए सिरे से आदेश जारी करने के निर्देश

यहां के पुलिस चौकी प्रभारी के तबादला का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, नए सिरे से आदेश जारी करने के निर्देश

पाली। राेहट थाना क्षेत्र के जैतपुर पुलिस चाैकी प्रभारी मनाेहरलाल विश्नाेई का शिकायत के आधार पर किए गए तबादले आदेश का मामला हाईकाेर्ट में पहुंच गया। हाईकाेर्ट ने एसपी की ओर से जारी ट्रांफसर ऑर्डर में शिकायतन शब्द के इस्तेमाल करने काे गलत मानते हुए आदेश काे अपास्त किया है। साथ ही हाईकाेर्ट ने एसपी काे कहा है कि जरूरी हाेने पर उप निरीक्षक का प्रशासकीय आधार पर तबादला आदेश नए सिरे से जारी करे।
जैतपुर चाैकी प्रभारी उप निरीक्षक मनाेहरलाल विश्नाेई के खिलाफ मिल रही शिकायताें काे लेकर एसपी ने कुछ दिनाें पहने उन्हें चाैकी से हटा कर लाइन में स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए। आदेश में हवाला दिया गया था कि सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मिल रही शिकायतें के चलते उसका स्थानांतरण पुलिस लाइन में किया जाता हैं।
तबादला आदेश के खिलाफ उप निरीक्षक विश्नाेई ने हाईकाेर्ट में अपील की। हाईकोर्ट ने तबादला अादेश में शिकायतन शब्द काे गलत मानते हुए आर्डर काे अपास्त किया। साथ ही प्रशासनिक कार्य के चलते सब इंस्पेक्टर का स्थानांतरण कहीं भी करने के लिए एसपी को स्वतंत्र रखा।

Hindi News / Pali / यहां के पुलिस चौकी प्रभारी के तबादला का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, नए सिरे से आदेश जारी करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो