scriptशादी का झांसा देकर मॉडल से रेप: विरोध किया तो गुपचुप शादी की, अपनाने की बारी आई तो बोला- तुम मेरी जाति की नहीं | Jodhpur comedy artist and model raped | Patrika News
पाली

शादी का झांसा देकर मॉडल से रेप: विरोध किया तो गुपचुप शादी की, अपनाने की बारी आई तो बोला- तुम मेरी जाति की नहीं

राजस्थानी एलबम महिला कलाकार के साथ साथी फोटोग्राफर द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने तथा धमकाने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।

पालीJun 22, 2022 / 12:53 pm

Santosh Trivedi

Jodhpur comedy artist and model raped

पाली। राजस्थानी एलबम महिला कलाकार के साथ साथी फोटोग्राफर द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने तथा धमकाने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन साल के अधिक वक्त से उन दोनों के बीच पहले दोस्ती व अफेयर था।

आराेपी युवक ने उसके एलबम भी शूट किए थे। आरोपी उससे शादी करने का झांसा देकर अपने स्टूडियो समेत अन्य स्थानों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करता रहा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 57 साल के SHO का 32 साल के कॉन्स्टेबल पर आ गया दिल, करते थे अश्लील चैट, बने संबंध

विरोध किया तो गुपचुप मंदिर में शादी की

युवती ने विरोध किया तो गुपचुप मंदिर में शादी भी कर ली। जब अपनाने की बारी आई तो उसे दूसरी जाति का बताते हुए साफ इनकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बलात्कार व एससीएसटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

गांव छोड़ने के बहाने खेत में विवाहिता से गैंगरेप, कहा था खेत में खड़ी है बाइक, वहां झोपड़े में पहले से मौजूद थे दो लोग

मामले की जांच में होगा खुलासा
आरोपी फोटोग्राफर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी का मोबाइल बंद है। उसकी तलाश में टीम गठित कर दबिशें दी जा रही है। एएसआई द्वारा उसका सहयोग नहीं करने की बात फिलहाल सामने नहीं आई है। पीड़िता ऐसी शिकायत करेगी तो जांच हो जाएगी।

अनिल सारण, जांच अधिकारी व सीओ सिटी, पाली पुलिस।

Hindi News / Pali / शादी का झांसा देकर मॉडल से रेप: विरोध किया तो गुपचुप शादी की, अपनाने की बारी आई तो बोला- तुम मेरी जाति की नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो