आराेपी युवक ने उसके एलबम भी शूट किए थे। आरोपी उससे शादी करने का झांसा देकर अपने स्टूडियो समेत अन्य स्थानों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करता रहा।
राजस्थान में 57 साल के SHO का 32 साल के कॉन्स्टेबल पर आ गया दिल, करते थे अश्लील चैट, बने संबंध
विरोध किया तो गुपचुप मंदिर में शादी की
युवती ने विरोध किया तो गुपचुप मंदिर में शादी भी कर ली। जब अपनाने की बारी आई तो उसे दूसरी जाति का बताते हुए साफ इनकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बलात्कार व एससीएसटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव छोड़ने के बहाने खेत में विवाहिता से गैंगरेप, कहा था खेत में खड़ी है बाइक, वहां झोपड़े में पहले से मौजूद थे दो लोग
मामले की जांच में होगा खुलासा
आरोपी फोटोग्राफर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी का मोबाइल बंद है। उसकी तलाश में टीम गठित कर दबिशें दी जा रही है। एएसआई द्वारा उसका सहयोग नहीं करने की बात फिलहाल सामने नहीं आई है। पीड़िता ऐसी शिकायत करेगी तो जांच हो जाएगी।
अनिल सारण, जांच अधिकारी व सीओ सिटी, पाली पुलिस।