बारिश व सेई बांध से छोड़े गए पानी से जवाई बांध में मंथर गति से पानी की आवक जारी रही। जवाई का गेज 15 फीट पहुंच गया है। बांध में 982 एमसीएफटी पानी जमा है।
यों समझें गणित -जवाई बांध की भराव क्षमता : 7327.50 एमसीएफटी -जवाई बांध का गेज : 61.25 फीट -पेयजल आपूर्ति के लिए जवाई बांध से अभी प्रतिदिन 5 से 6 एमसीएफटी पानी लिया जा रहा है।
-वर्तमान में जवाई बांध में 982 एमसीएफटी पानी उपलब्ध। -जवाई के डेड स्टोरेज में करीब 600 एमसीएफटी पानी रहता है। मिली हल्की राहत बरसात से पहले जवाई बांध में पानी कम रहने के कारण डेड स्टारेज का पानी लेने व वाटर ट्रेन 1 अक्टूबर से चलाना प्रस्तावित था। अब बांध में करीब दो माह का पानी आ गया है। ऐसे में यह स्थिति बदल गई है। अब कम से कम अक्टूबर में तो वाटर ट्रेन व डेड स्टारेज के पानी की जरूरत नहीं होगी।
जगदीशप्रसाद शर्मा, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग, पाली