scriptअब सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया तो सीज होगा होटल | It is necessary to install CCTV cameras and fire systems in hotels | Patrika News
पाली

अब सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया तो सीज होगा होटल

-उपखण्ड अधिकारी ने जारी किए निर्देश-फायर सिस्टम भी लगाना जरूरी

पालीFeb 29, 2020 / 03:48 pm

Suresh Hemnani

अब सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया तो सीज होगा होटल

अब सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया तो सीज होगा होटल

पाली। होटलों में सीसीटीवी कैमरा और फायर सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। इसके बिना होटल सीज भी किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने पुराना बस स्टैंड स्थित होटल पर पहली कार्रवाई को अंजाम दिया। होटल को सीज करते हुए होटल मालिक को तत्काल सीसीटीवी कैमरे और फायर सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं।
तीन दिन में करनी होगी पालना
उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने सभी होटल संचालकों के लिए आदेश जारी किए हैं कि वे तीन दिन के भीतर कैमरे और फायर सिस्टम लगाएं। होटल के भीतर और बाहर दोनों तरफ कैमरे लगाना जरूरी है। उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित थानाप्रभारियों को होटलों की नियमित जांच करने की भी हिदायत दी है।
यूं हुआ खुलासा
पुराना बस स्टैंड स्थित होटल हैप्पी होम में बुधवार को महाराष्ट्र की नम्रता नामक महिला ने आत्म हत्या कर ली। यह महिला अपने प्रेमी के साथ भागकर आई थी और होटल में रुकी हुई थी। मामले की जांच कर रहे उपखण्ड अधिकारी तोमर शुक्रवार को होटल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पाया कि होटल में सीसीटीवी कैमरे और फायर सिस्टम नहीं लगा हुआ है। उन्होंने तत्काल होटल को सीज करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि कैमरे और फायर सिस्टम नहीं लगने तक होटल को सीज रखा जाएगा।
शहर में दर्जनों होटलें संचालित
अकेले पाली शहर में दर्जनों होटलें संचालित है। सर्वाधिक होटलें बस स्टैंड पर बनी हुई है। इनके अलावा पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जोधपुर रोड मार्ग, सूरजपोल, कचहरी रोड इत्यादि जगह कई होटलें संचालित है। शहर में कई धर्मशालाएं भी बनी हुई है। जहां बड़ी तादाद में लोग ठहरते हैं। अधिकांश पुरानी होटलों और धर्मशालाओं में कैमरे नहीं लगे हैं। सभी होटलों और धर्मशालाओं इत्यादि में सीसीटीवी कैमरे अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में भी मददगार साबित हो सकते हैं।

Hindi News / Pali / अब सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया तो सीज होगा होटल

ट्रेंडिंग वीडियो