उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने सभी होटल संचालकों के लिए आदेश जारी किए हैं कि वे तीन दिन के भीतर कैमरे और फायर सिस्टम लगाएं। होटल के भीतर और बाहर दोनों तरफ कैमरे लगाना जरूरी है। उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित थानाप्रभारियों को होटलों की नियमित जांच करने की भी हिदायत दी है।
पुराना बस स्टैंड स्थित होटल हैप्पी होम में बुधवार को महाराष्ट्र की नम्रता नामक महिला ने आत्म हत्या कर ली। यह महिला अपने प्रेमी के साथ भागकर आई थी और होटल में रुकी हुई थी। मामले की जांच कर रहे उपखण्ड अधिकारी तोमर शुक्रवार को होटल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पाया कि होटल में सीसीटीवी कैमरे और फायर सिस्टम नहीं लगा हुआ है। उन्होंने तत्काल होटल को सीज करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि कैमरे और फायर सिस्टम नहीं लगने तक होटल को सीज रखा जाएगा।
अकेले पाली शहर में दर्जनों होटलें संचालित है। सर्वाधिक होटलें बस स्टैंड पर बनी हुई है। इनके अलावा पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जोधपुर रोड मार्ग, सूरजपोल, कचहरी रोड इत्यादि जगह कई होटलें संचालित है। शहर में कई धर्मशालाएं भी बनी हुई है। जहां बड़ी तादाद में लोग ठहरते हैं। अधिकांश पुरानी होटलों और धर्मशालाओं में कैमरे नहीं लगे हैं। सभी होटलों और धर्मशालाओं इत्यादि में सीसीटीवी कैमरे अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में भी मददगार साबित हो सकते हैं।