scriptनदियों में लीज, छोटे गांवों के नालों-वाळो तक पहुंचा अवैध बजरी खनन | Illegal gravel mining in drains of small villages of Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

नदियों में लीज, छोटे गांवों के नालों-वाळो तक पहुंचा अवैध बजरी खनन

– पाली में फिर से अवैध बजरी खनन जोरों पर- ढाबर वाळे में खनन, पुलिस, प्रशासन की चुप्पी

पालीFeb 01, 2022 / 08:38 pm

Suresh Hemnani

नदियों में लीज, छोटे गांवों के नालों-वाळो तक पहुंचा अवैध बजरी खनन

नदियों में लीज, छोटे गांवों के नालों-वाळो तक पहुंचा अवैध बजरी खनन

पाली/रोहट। बजरी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद मारवाड़-गोडवाड़ की नदियों में बजरी की लीज जारी कर दी गई है। अब अवैध बजरी खनन नालों व वाळों तक फैल गया है। छोटे गांवों में कोई रोक टोक नहीं होने के कारण बजरी माफिया पनप गया है। रोजाना लाखों रुपए की बजरी का खनन किया जा रहा है। ग्रामीण पुलिस, प्रशासन व खनिज विभाग को सूचना दे रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के ढाबर गांव में नदी के वाळे से लाखों रुपए की बजरी खनन कर माफिया ले गए, यहां वाळे में बडे गड्ढे हो गए है।
ढाबर से बजरी मुम्बई व जोधपुर तक
रोहट क्षेत्र के ढाबर गांव में नदी का नाला निकलता है। यहां किसी प्रकार की बजरी की लीज नहीं है, लेकिन बजरी माफिया ने यहां नाले से अवैध बजरी खनन शुरू कर दिया। रात को यहां जेसीबी लगाकर डम्पर भरे जाते है। यहां से बजरी जोधपुर व मुम्बई तक भेजी जा रही है। रोजाना लाखों रुपए का खनन हो रहा है। यहां ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने कार्रवाई की हिम्मत नहीं दिखाई।
पाली में यहां भी बजरी खनन जोरों पर
पाली जिले के रोहट, सोनाई मांझी, रानी, सादड़ी, देसूरी, बाली, सुमेरपुर, सांडेराव, जैतारण, आसरलाई, बांझाकुड़ी, मोहराई, सेंदड़ा, रास, सोजत, बगड़ी नगर, सुकड़ी नदी, लूणी नदी, सोजत रोड, सिरियारी नाला व मारवाड़ जंक्शन में छोटे नालों अवैध बजरी खनन हो रहा है।
कार्रवाई करेंगे
रोहट क्षेत्र में अवैध बजरी खनन की जानकारी मिली है। ढाबर नाले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई कर रहे हैं। – स्वरूपसिंह गहलोत, एमई, खनिज विभाग, सोजत खण्ड, पाली।
खनन जोरों पर है
ढाबर नदी के नाले में अवैध बजरी खनन जोरों पर है। माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसकी शिकायत भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रात में खुलेआम बजरी खनन होता है। ग्रामीण अब तो शिकायत करने से भी डरने लगे है। – सायरमल सुथार, सरपंच, ढाबर, रोहट पंचायत समिति, पाली।

Hindi News / Pali / नदियों में लीज, छोटे गांवों के नालों-वाळो तक पहुंचा अवैध बजरी खनन

ट्रेंडिंग वीडियो