scriptWeather Report : राजस्थान में यहां ओलावृष्टि, तूफानी अंधड़ की रफ्तार 80 किमी | Hailstorm here in Rajasthan, wind speed of 80 km | Patrika News
पाली

Weather Report : राजस्थान में यहां ओलावृष्टि, तूफानी अंधड़ की रफ्तार 80 किमी

eather Report : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार रात जोधपुर संभाग सिरोही के जिले में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी आंधी आई। वहीं ओलावृष्टि ने मौसम का रूख बदल दिया।

पालीJun 05, 2023 / 11:35 pm

Vinod Chauhan

ALT TEXT

,

Weather Report : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार रात जोधपुर संभाग के सिरोही जिले में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी आंधी आई। वहीं ओलावृष्टि ने मौसम का रूख बदल दिया। दिन में गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने देर रात राहत की सांस ली। उधर, पाली जिले में भी कई स्थानों पर तेज अंधड़ और बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन तक राजस्थान के कई जिलों के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिन में भारी गर्मी और रात को भारी अंधड़

सिरोही में सोमवार रात को तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। शहर सहित जिले में कई जगह अंधड़-बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। अंधड़ के चलते जिले में कई जगह मकानों व दुकानों के आगे लगे टिनशेड उड़ गए। कई जगह बिजली भी गुल हो गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिनभर गर्मी पड़ने के बाद रात को करीब 9 बजे अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और तेज हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते बिजली कड़कने लगी और तेज अंधड़ और बारिश शुरू हो गई। धूलभरी आंधी व अंधड़ से वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषकर दोपहिया वाहनचालकों को आवागमन में भारी पेरशानी हुई। बताया जा रहा है कि 80 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ आया। उधर, बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात अंधड़ धमने के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली।

यहां रहेगा यलो अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले चार दिन तक आँधी और हल्की बारिश का जोर रह सकता है। इसके चलते आधा दर्जन से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में 7 से 9 जून तक मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगा और 50 किलोमीटर की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

यूं बढ़ेगा तापमान

राजधानी जयपुर की बात करें तो 37 डिग्री पर आया अधिकतम तापमान 11 जून को 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में भी दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। उधर, राजस्थान के कई जिलों में 10 जून के बाद से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।

https://youtu.be/AEXY2FPO09E

Hindi News / Pali / Weather Report : राजस्थान में यहां ओलावृष्टि, तूफानी अंधड़ की रफ्तार 80 किमी

ट्रेंडिंग वीडियो