scriptअब हमारी पांच मंडिया होंगी सौर ऊर्जा से रोशन | Five agricultural Markets of Pali district will have solar power plant | Patrika News
पाली

अब हमारी पांच मंडिया होंगी सौर ऊर्जा से रोशन

– जिले की पांच कृषि मंडियों में सौर ऊर्जा संयंत्र [ solar power plant ] लगेंगे- कृषि मंडियां [ Agriculture Markets ] बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगी

पालीFeb 07, 2020 / 04:42 pm

Suresh Hemnani

अब हमारी पांच मंडिया होंगी सौर ऊर्जा से रोशन

अब हमारी पांच मंडिया होंगी सौर ऊर्जा से रोशन

पाली। जिले की पांच कृषि मंडियां जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होगी। प्रत्येक मंडी में 34-34 किलोवाट क्षमता के प्लांट लगाए जाएंगे। सौर ऊर्जा मंडियों में बिजली की किल्लत से मुक्ति मिलेगी। अतिरिक्त बिजली बेचकर राजस्व भी अर्जित किया जाएगा। इसक लिए मंडी प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया है। इस पर करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए का खर्चा आएगा। जल्द ही व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
यहां लगेंगे सोलर प्लांट
जिले में सुमेरपुर व सोजत में बड़ी मंडी है। यहां बड़ी तादाद में किसान जुड़े हुए हैं। दोनों मंडियों समेत पाली, जैतारण व रानी की कृषि मंडियों में भी सौर ऊर्जा के संयंत्र लगेंगे। प्रत्येक मंडी में 34 किलोवाट क्षमता के प्लांट पर करीब 22 लाख रुपए का खर्च आएगा।
हर माह सवा लाख रुपए की बचत
प्रत्येक मंडी में करीब 25 से 30 हजार रुपए का विद्युत खर्च आता है। सौर ऊर्जा लगने से 25 से 30 हजार रुपए की बचत होगी। इस हिसाब से पांचों मंडियों में करीब सवा लाख रुपए की बचत होगी। अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होने पर डिस्कॉम को बिजली बेची जा सकेगी।
अंधेरे से निजात मिलेगी
मंडियों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से रात में भी मंडी परिसर बिजली से जगमग रहेगी। वर्तमार समय में पूरे मंडी परिसर क्षेत्र में लाइटें नहीं लगती है। जिससे मंडियों में कई बार चोरी की वारदातें होती रहती है। सौर ऊर्जा लगने से चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। व्यापारियों व किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
सौर ऊर्जा संयंत्र लगेंगे
कृषि मंडी परिसर में 34 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र लगेगा। एक सौर ऊर्जा संयंत्र पर करीब 22 लाख रुपए का खर्च आएगा। इससे मंडी बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगी। हर माह करीब 25 से 30 हजार रुपए की बचत होगी। व्यापारियों व किसानों को इसका फायदा मिलेगा। –भागीरथ प्रजापत, मंडी सचिव, पाली

Hindi News / Pali / अब हमारी पांच मंडिया होंगी सौर ऊर्जा से रोशन

ट्रेंडिंग वीडियो