पुलिस ( pali police ) के अनुसार मंगलवार देर रात गाड़ोलिया लोहार कॉलोनी में बच्चों के बीच मारपीट की घटना से बड़ों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों पर पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें गाड़ोलिया लोहार कॉलोनी निवासी सूरजाराम पुत्र बुद्धाराम, मीठियादेवी पत्नी सूरजाराम, अमराराम पुत्र बुद्धाराम, रामचंद्र पुत्र पुखाराम, हेमाराम पुत्र पुखाराम, श्रवण पुत्र शेषाराम व संतोष पुत्री मगाराम तथा दूसरे पक्ष के मदारी कॉलोनी निवासी एकम पुत्र नोहरलाल मदारी घायल हो गया।
देरी से पहुंची पुलिस, दिखा आक्रोश इस घटना के काफी देर बाद सोजत पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस पर रोष जताया। इधर, घायलों में दोनों पक्षों के पांच लोगों को हायर सेंटर रैफर किया गया।