scriptशिक्षा का स्तर जांचने को लिखवाए सवालों के जवाब, यहां के 6 हजार 900 विद्यार्थी हुए शामिल | Examination conducted under National Achievement Survey in India | Patrika News
पाली

शिक्षा का स्तर जांचने को लिखवाए सवालों के जवाब, यहां के 6 हजार 900 विद्यार्थी हुए शामिल

-देश में नेशनल एचिवमेंट सर्वे के तहत हुई परीक्षा-जिले के 187 स्कूलों का किया गया था चयन

पालीNov 13, 2021 / 07:42 am

Suresh Hemnani

शिक्षा का स्तर जांचने को लिखवाए सवालों के जवाब, यहां के 6 हजार 900 विद्यार्थी हुए शामिल

शिक्षा का स्तर जांचने को लिखवाए सवालों के जवाब, यहां के 6 हजार 900 विद्यार्थी हुए शामिल

पाली। देश के हर राज्य में शिक्षा का स्तर जांचने के लिए सीबीएसइ की ओर से शुक्रवार को नेशनल एचीवमेंट सर्वे (राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण) परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए पाली जिले के निजी व सरकारी 187 विद्यालयों के 6 हजार 926 विद्यार्थियों ने सवालों के जवाब लिखे। इसमें नवोदय विद्यालय व केन्द्रीय विद्यालय भी शामिल रहे। परीक्षा में कक्षा तीन, कक्षा पांच, कक्षा आठ व कक्षा दस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा कोरोना के कारण करीब दो वर्ष बाद वापस करवाई गई है। पिछली बार करवाई गई परीक्षा में राजस्थान देश में शिक्षा के क्षेत्र में 28 स्थान पर रहा था। इस बार शिक्षा अधिकारी प्रदेश की रैंकिंग सुधरना बता रहे है।
इतने विद्यार्थी हुए शामिल
परीक्षा में सरकारी स्कूलों के कक्षा तीन में अध्ययनरत 451, कक्षा पांच के 586, कक्षा आठ के 914 व कक्षा दस के 2000 विद्यार्थी शामिल हुए। इसी तरह निजी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा तीन के 270, कक्षा पांच के 396, कक्षा आठ के 723 व कक्षा दस के 1622 विद्यार्थियों ने ओमएमआर शीट भरी।
अधिकारियों ने किया स्कूलों का निरीक्षण
परीक्षा के दौरान जयपुर शिक्षा परिषद की उपनिदेशक सुनिता ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद सिघाडिय़ा, जिला कार्डिनेटर डॉ. योगेन्द्र आर्य, कलक्टर की ओर से मनोनीत सब रजिस्ट्रार पंकज जैन, सहायक निदेशक सोहन भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी मदन पंवार, डाइट प्रधानाचार्य भैराराम प्रजापत, एपीसी विनोद कुमार पन्नू व अजय कुमार आदि ने निरीक्षण किया।

Hindi News / Pali / शिक्षा का स्तर जांचने को लिखवाए सवालों के जवाब, यहां के 6 हजार 900 विद्यार्थी हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो