बाड़सा से सुगालीया सडक़ का निर्माण सही नहीं होने के कारण यह सडक़ कई जगहों से ऊबड़ खाबड़ है। इसके कारण आए दिन वाहन असंतुलित हो जाते हैं। दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। पूरे रास्ते में उगी बबूल की झाडिय़ों की वजह से ना तो किसी जानवर के आने का पता चलता है और ना ही मोड़ पर सामने से आ रहे किसी वाहन का। ऐसे में हादसा होने की आशंका रहती है।
इस मार्ग की रपटें लम्बे समय से खराब हैं। कई बार इस रपट से गुजर से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वालों को काफी परेशानी होती है। –भंवरलाल गहलोत, ग्रामीण, धामली
इन रपटों की मरम्मत के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। –कूकीदेवी, सरपंच, धामली