scriptगांवों के हाल : टूटी रपटें, सडक़ें बेहाल | Driver upset by damaged roads in Marwar Junction area of Pali District | Patrika News
पाली

गांवों के हाल : टूटी रपटें, सडक़ें बेहाल

– पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के बाड़सा से सुगालीया जाने वाली सडक़ की रपटें खस्ताहाल, ग्रामीण परेशान- चार किलोमीटर में चार रपटें, चारों बेहाल- बारिश में होती है परेशानी

पालीJul 16, 2020 / 01:56 pm

Suresh Hemnani

गांवों के हाल : टूटी रपटें, सडक़ें बेहाल

गांवों के हाल : टूटी रपटें, सडक़ें बेहाल

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के बाड़सा से सुगालीया व धामली की ओर जाने वाले मुख्य डामरीकृत मार्ग की रपटें खस्ताहाल होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। करीब 4 किलोमीटर सडक़ मिसिंग लिंक योजनान्तर्गत 2011 में बनी थी। इसके बाद से इस सडक़ की ओर ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया और ना ही सम्बंधित अधिकारियों ने। ऐसे में इस सडक़ सभी रपटें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
इस चार किलोमीटर मार्ग के बीच लगभग चार रपटें आती हैं जो काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इन रपटों में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में हमेशा भय बना रहता है। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त इन रपटों से हादसे की आशंका बनी रहती है। बरसात के मौसम में जब इन रपटों से पानी बहकर चलेगा तो यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं होगा। वाहन चालक अपने वाहन रपटों में डाल तो देंगे लेकिन गड्ढों का अनुमान नहीं होने के कारण हादसों से नकारा नहीं जा सकता।
पूरी सडक़ ऊबड़-खाबड़
बाड़सा से सुगालीया सडक़ का निर्माण सही नहीं होने के कारण यह सडक़ कई जगहों से ऊबड़ खाबड़ है। इसके कारण आए दिन वाहन असंतुलित हो जाते हैं। दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। पूरे रास्ते में उगी बबूल की झाडिय़ों की वजह से ना तो किसी जानवर के आने का पता चलता है और ना ही मोड़ पर सामने से आ रहे किसी वाहन का। ऐसे में हादसा होने की आशंका रहती है।
काफी परेशानी होती है
इस मार्ग की रपटें लम्बे समय से खराब हैं। कई बार इस रपट से गुजर से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वालों को काफी परेशानी होती है। –भंवरलाल गहलोत, ग्रामीण, धामली
कोई सुध नहीं ले रहा
इन रपटों की मरम्मत के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। –कूकीदेवी, सरपंच, धामली

Hindi News / Pali / गांवों के हाल : टूटी रपटें, सडक़ें बेहाल

ट्रेंडिंग वीडियो