संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा ने मृतक रास निवासी आसिफ (10) पुत्र सलाम तेली, अजान (12)पुत्र फरमान खान, जगदीश (10) पुत्र भंवरूराम मेघवाल व उसका छोटा भाई अजय (8) पुत्र भंवरूराम मेघवाल सहित चारों मृतक बालकों के परिजनों को सांत्वना देकर आश्रितों को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रकरण पर कार्रवाई को लेकर उपखण्ड प्रशासन को निर्देश दिए। जिसके बाद संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ रास तालाब के घटना स्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
मुख्य तालाब के बाहरी क्षेत्र से सटे अनावश्यक खुदे गड्डों का समतलीकरण कराने, तालाब की पाल पर चेतावनी बोर्ड लगाने, तालाब पर तारबंदी करने व जन जागरूकता को लेकर रास गांव में रैली निकाले जाने का प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा के साथ जैतारण उपखण्ड अधिकारी भास्कर विश्नोई, तहसीलदार सुरेश कुमार हरसोलिया, रास थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा, सरपंच ज्योति महावर, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सैनी, शिक्षाविद, हजारीलाल तिगाया, अमृत कुमार आर्य, पंचायत समिति सदस्य दयालराम गुर्जर,सहायक अभियंता श्याम सुन्दर शर्मा, आरआई हापुराम पटेल सहित पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहे।
पत्रिका की अपील पर प्रशासन सक्रिय
इस घटनाक्रम को लेकर राजस्थान पत्रिका के गुरुवार के अंक में प्रकाशित समाचार के साथ राजस्थान पत्रिका ने पत्रिका अपील के तहत ‘परिजन व प्रशासन बरतें सावचेती’ शीर्षक से विशेष कॉलम में प्रकाशित कर प्रशासन से अपील की। इसके बाद जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ रास तालाब के घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी लेकर निरीक्षण सभी निर्देश दिए।
निर्देश पर तुरंत दिखा असर, समतलीकरण के लिए चला बुलडोजर
संभागीय आयुक्त शर्मा के दिए निर्देशों की पालना को को लेकर प्रशासन सक्रिय नजर आया। जिसके बाद तालाब स्थल के बाहरीय क्षेत्र से सटे अनावश्यक गड्डों को भरने के लिए बुलडोजर से समतलीकरण का कार्य तुरंत शुरू करवा दिया।
देर रात मां की बिगड़ी तबीयत
घटना में रास के एक परिवार के दो सगे भाइयों की मौत की वेदना पर बेसुध हुई मासूम की मां मंजू देवी की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे रास के सीएचसी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। रास सीएचसी प्रभारी डॉ.जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रास निवासी मंजू (30) पत्नी भंवरूराम मेघवाल को अस्पताल के सामान्य महिला वार्ड में भर्ती किया है।