scriptपाली के रेलवे स्टेशन पर लगेगा धौलपुरी पत्थर, झलकेगी मारवाड़ की स्थापत्य कला | Dholpuri stone will be installed at Pali railway station | Patrika News
पाली

पाली के रेलवे स्टेशन पर लगेगा धौलपुरी पत्थर, झलकेगी मारवाड़ की स्थापत्य कला

अंग्रेजों के जमाने में बना पाली का रेलवे स्टेशन एक बार फिर अपना रूप बदलेगा। धौलपुर के पत्थर से बनने वाले स्टेशन व प्लेटफार्म पर मारवाड़ की स्थापत्य कला के साथ राजपूत स्थापत्य की झलक देखने को मिलेगी।

पालीFeb 26, 2024 / 02:23 pm

Rakesh Mishra

pali_railway_station.jpg
अंग्रेजों के जमाने में बना पाली का रेलवे स्टेशन एक बार फिर अपना रूप बदलेगा। धौलपुर के पत्थर से बनने वाले स्टेशन व प्लेटफार्म पर मारवाड़ की स्थापत्य कला के साथ राजपूत स्थापत्य की झलक देखने को मिलेगी। इस पर मेहराब भी नजर आएंगे। पाली शहर के सुभाष सर्किल और वृद्धाश्रम की तरफ दोनों ओर रेलवे प्लेटफार्म की निकासी व प्रवेश होगा। प्लेटफार्म पर प्रतिक्षा कक्ष, रेलगाड़ियों के कोच देखने के इंडिकेटर के साथ अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं होगी। जिन पर रेलवे की ओर से 293.73 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
पाली के रेलवे स्टेशन को नया रूप देने के लिए विकसित भारत विकसित राजस्थान की संकल्पना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10:30 बजे वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पाली के रेलवे स्टेशन के साथ पीएम मोदी ने उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के 33 रेल फ्लाई ओवर व अंडर पास का का भी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इनके साथ उन्होंने कुल उत्तर-पश्चिम रेलवे के 105 रेल फ्लाई ओवर, अंडरपास राष्ट्र को समर्पित किए।
ऐसे होंगे भवन
1. दक्षिण स्टेशन भवन: 132 गुणा 24 मीटर
2. उत्तर- : 132 गुणा 21 मीटर
3. एयर कॉनकोर्स: 24 मीटर चौड़ा
4. आगमन एफओबी: 6 मीटर चौड़ा
5. सिटी क्रॉस ओवर ब्रिज: 6 मीटर
6. पार्सल और आरएमएस बिल्डिंग: 32 गुणा 11.5 मीटर
7. आवासीय टावर (एस 4) : 22.7 मीटर गुणा 15.5 मीटर
व्यावसायिक भूखंड (भविष्य का विकास): 1474 वर्ग मीटर
इतना होगा पार्किंग क्षेत्र
पार्किंग बी- आगमन पास के लिए पार्किंग और पिक अप जोन: 2358 वर्ग मीटर, 102 ईसीएस
पार्किंग सी- आगमन पास के लिए पार्किंग और पिक अप जोन: 626 वर्गमीटर, 27 ईसीएस
पार्किंग डी- आगमन पास के लिए पार्किंग और पिक अप जोन: 803 वर्ग मीटर, 34 ईसीएस
पार्किंग ई- पार्किंग एवं आगमन पास के लिए पिक अप जोन: 1155 वर्गमीटर, 50 ईसीएस
पार्किंग एफ- स्टाफ पार्किंग: 1326 वर्गमीटर, 57 ईसीएस
पार्किंग जी: पार्सल पार्किंग: 1301 वर्ग मीटर, 56 ईसीएस
यह भी पढ़ें

Education: घरों में बैठे ही मिल जाएगी स्कूल की पूरी जानकारी



यह मिलेगी सुविधाएं : सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, टॉयलेट, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/ एस्केलेटर, वाई-फाई, कियोस्क, फुट-ओवर ब्रिज, प्रतीक्षा क्षेत्र आदि।

यह भी पढ़ें

Medicine and Health: प्रदेश में चिकित्सकों के बीच रखा जा रहा भेदभाव

https://youtu.be/M9mpAM4pECE

Hindi News / Pali / पाली के रेलवे स्टेशन पर लगेगा धौलपुरी पत्थर, झलकेगी मारवाड़ की स्थापत्य कला

ट्रेंडिंग वीडियो