जानकारी के अनुसार सांडेराव निवासी बगदाराम माली बिजली पोल पर शाम को बावड़ी चौक पर फॉल्ट निकालने का काम कर रहा था। इस दौरान करंट लगने से उसकी पोल पर ही मौत हो गई। सूचना पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता अजी सिंह, लाइनमैन दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे। शव सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
इधर, डिस्कॉम कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि लाइन बंद नहीं करने से हादसा हुआ, जबकि डिस्कॉम का कहना है कि काम करते समय बिजली लाइन बंद थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात नजर आए।