scriptबिजली पोल पर काम करते एफआरटी के कार्मिक की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | Death of employee due to electrocution in Sanderao of Pali district | Patrika News
पाली

बिजली पोल पर काम करते एफआरटी के कार्मिक की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

– समझाइश के बाद मामला शांत

पालीAug 21, 2021 / 08:19 pm

Suresh Hemnani

बिजली पोल पर काम करते एफआरटी के कार्मिक की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिजली पोल पर काम करते एफआरटी के कार्मिक की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पाली/साण्डेराव। पाली जिले के साण्डेराव- फालना तिराहे पर स्थित विधुत निगम कार्यालय के पास एफआरटी टीम का एक कार्मिक बिजली पोल पर फॉल्ट निकाल रहा था, इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना को विरोध में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार सांडेराव निवासी बगदाराम माली बिजली पोल पर शाम को बावड़ी चौक पर फॉल्ट निकालने का काम कर रहा था। इस दौरान करंट लगने से उसकी पोल पर ही मौत हो गई। सूचना पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता अजी सिंह, लाइनमैन दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे। शव सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
इधर, डिस्कॉम कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि लाइन बंद नहीं करने से हादसा हुआ, जबकि डिस्कॉम का कहना है कि काम करते समय बिजली लाइन बंद थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात नजर आए।

Hindi News / Pali / बिजली पोल पर काम करते एफआरटी के कार्मिक की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो