scriptजवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस | Dead body of old man found floating in Jawai canal of Pali | Patrika News
पाली

जवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस

-पाली शहर के बांगड़ कॉलेज मार्ग स्थित जवाई नहर की घटना

पालीAug 21, 2021 / 09:05 pm

Suresh Hemnani

जवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस

जवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस,जवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस,जवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस,जवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस,जवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस

पाली। पाली शहर के बांगड़ कॉलेज मार्ग जाट छात्रावास के सामने स्थित जवाई नहर में शनिवार को एक वृद्ध का शव तैरता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकलवा कर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जनता कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय कैलाश सीरवी पुत्र हरजीराम सीरवी के रूप में की गई। मृतक सूरजपोल क्षेत्र पर रबड़ स्टाम्प की दुकान संचालित करते थे। पुलिस को दी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक वे घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने अपने स्तर पर उनकी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि वे नशा करने के आदी थे। संभवत नशे में होने के कारण पैर फिसलने से जवाई नहर में गिरे होंगे। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Pali / जवाई नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो