डांडिया महोत्सव का आयोजन पारिवारिक माहौल में किया जाएगा। रंगारंग डांडिया आयोजन में पालीवासी परिवार सहित पारम्परिक वेशभूषा में सज-धजकर भागीदारी निभाएंगे। महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में बच्चे, युवतियां-महिलाएं एवं युवा अपना हुनर दिखाकर पुरस्कार जीत सकेंगे। परिसर में ही दर्शकों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट रहेगा।
नवरात्र में होने वाले इस डांडिया महोत्सव में माता अम्बे की भक्ति के साथ मस्ती का संगम होगा। महोत्सव की जैसे-जैसे शहरवासियों को जानकारी हो रही है, वे इसमें भाग लेने को आतुर होते जा रहे है। महोत्सव को लेकर हर कोई डांडिया रास करने के लिए विशेष पोषक खरीदने के साथ सभी से हटकर दिखने के प्रयास में जुट गया है।