scriptPali Crime News: पहले किया अपहरण, फिर रेप कर बिहार के जंगल में फेंका, लड़की की हो गई मौत | Case of kidnapping and murder registered against the accused in the death of a girl from Pali | Patrika News
पाली

Pali Crime News: पहले किया अपहरण, फिर रेप कर बिहार के जंगल में फेंका, लड़की की हो गई मौत

पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मारपीट, अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पालीJan 01, 2025 / 12:51 pm

Rakesh Mishra

pali rape news

प्रतीकात्मक तस्वीर

Pali Crime: जैतारण थाना क्षेत्र से करीब दो वर्ष पूर्व लापता हुई युवती की चार दिन पूर्व जोधपुर एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतका के पिता ने बताया कि कारोलिया निवासी राकेश सीरवी उसकी पुत्री को दो वर्ष पूर्व अपहरण कर ले गया।

उपचार के दौरान हुई मौत

बाद में उससे बलात्कार कर मारपीट कर बिहार के कैमोर जिले में जंगल में छोड़कर भाग गया। परिजनों ने उसे जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मारपीट, अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज किया।
जैतारण थाना प्रभारी धोलाराम परिहार ने बताया कि मृतका के एक पुत्र होना भी बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक जांच का विषय है कि वह लड़का कहां है। पुलिस आरोपी की तलाश में अलग अलग टीमें गठित की है।

नशेड़ियों का हंमागा

वहीं दूसरी तरफ पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी स्थित चीमा बाई स्कूल के निकट एक मकान के बाहर तीन युवकों ने नशे की हालत में कबाड़ हालत में पड़ी साइकिल चुराने का प्रयास किया। इस दौरान युवकों ने उत्पात मचाया।
जिस पर लोगों ने एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया। जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पकड़े गए इंद्रा कॉलोनी निवासी युवक शाहरुख का मेडिकल करवाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।

Hindi News / Pali / Pali Crime News: पहले किया अपहरण, फिर रेप कर बिहार के जंगल में फेंका, लड़की की हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो