घटना की सूचना पर पार्षद ओमप्रकाश बोहरा, ललित खत्री, सुरेशपुरी गोस्वामी, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता तौकीर हुसैन मौके पर पहुंचे और बिजली बंद करवाई। नगर पालिका ने बुलडोजर से पेड़ की शाखा को हटाने का कार्य शुरू किया।
पुराने पीपल पेड़ की बड़ी शाखा टूटीदुकान क्षतिग्रस्त,बिजली तारो पर अटकी शाखा
पाली•Jul 30, 2023 / 10:57 am•
Rajeev
सादड़ी में गिरी पीपल के पेड़ की शाखा।
पाली के सादड़ी कस्बे में रविवार तड़के एक पुराने पीपल की बड़ी शाखा टूटकर गिर गई। गनीमत रही सुबह के समय बाजार में कोई नहीं था।
कस्बे के मुख्य बाजार में जैन संस्था के एक भवन में लगे पुरानी पीपल के पेड़ की एक शाखा तड़के अचानक टूटकर बिजली तारों पर गिर गई। पेड़ गिरने की आवाज से आस-पास के लोग जागे। पेड़ के नीचे ही तीन अन्य दुकानें भी है। शाखा तारों के साथ वहां बनी प्याऊ की छत के कारण अटक गई। पेड़ की शाखा बड़ी होने के कारण एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसा बाजार खुलने से पहले हुआ, अन्यथा लोग चोटिल हो सकते थे। सूचना पर नगर पालिका व डिस्कॉम के कार्मिक मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
घटना की सूचना पर पार्षद ओमप्रकाश बोहरा, ललित खत्री, सुरेशपुरी गोस्वामी, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता तौकीर हुसैन मौके पर पहुंचे और बिजली बंद करवाई। नगर पालिका ने बुलडोजर से पेड़ की शाखा को हटाने का कार्य शुरू किया।
Hindi News / Pali / Tree falled: यहां सुबह तेज आवाज से जागे लोग