गणतंत्र दिवस पर जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम होते हैं। इनमें पीटी व परेड के साथ झांकियां व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है। जिनकी तैयारी चल रही है। ऐसे में अब बालसभा के लिए तय कार्यक्रम के तहत कुछ बच्चों को उनकी तैयारी भी करवानी पड़ रही है।
पहले यह बालसभाएं सार्वजनिक स्थान पर कराने का आदेश दिया गया था। अब इसमें थोड़ी राहत देते हुए यह तय किया है कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के साथ ही बालसभा भी करवा दी जाए। जो स्कूल में ही होगी। इसके बावजूद शिक्षक व संस्था प्रधान इस असमंजस में हैं कि वे ब्लॉक व जिला स्तरीय कार्यक्रम से पहले बालसभा करवाएं या वहां से लौटने के बाद करवाए।
सार्वजनिक बालसभा कराने के आदेश में लिखा गया कि यह सभाएं 12 व 25 जनवरी की जगह करानी है, जबकि आदेश दिया 15 जनवरी को दिया। ऐसे में कई स्कूल 12 को बालसभा करवा चुके हैं। अब 25 को जरूर स्कूलों में बालसभा नहीं करवाई जाएगी।
पहले बालसभा सार्वजनिक स्थान पर कराने के आदेश थे। अब स्कूल परिसर में करवाने के निर्देश मिले है। यह कार्यक्रम जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के बाद करवाया जाएगा। –श्यामसुंदर सोलंकी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पाली मण्डल
-झण्डे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट करना व सलामी देना, राष्ट्रगीत व गान का गायन
-मेरे भारत में एकता में विविधता थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
-गणतंत्र दिवस आयोजन पर लघु कथा
-मौलिक अधिकार, कर्तव्य, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद व गणतंत्र पर निबंध प्रतियोगिता
-प्री बोर्ड व बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल पर प्राचार्य व शिक्षक चर्चा करें
-संविधान के मूल्यों को बरकरार रखने की शपथ लेना