पाली सम्भाग प्रभारी विजयराज परिहार ने बताया कि संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की ओर से अशोभनीय टिप्पणी करने से सर्व समाज व एसटी/एससी समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। लोगों में आक्रोश है। एनके राजा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का नाम लेना कोई फैशन नहीं समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक परिवर्तन की क्रांति का प्रतीक है। जिस क्रांति से दबे-कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाया गया।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष प्रताप भटनागर, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, बाली अध्यक्ष दुदाराम परिहार, खिंवाड़ा प्रभारी कैलाश सिवास, खिंवाड़ा अध्यक्ष राकेश गहलोत, रामेश्वर लाल पंवार सहित कई लोग शामिल रहे। इसे लेकर एआइएमएमआई की और से जिलाध्यक्ष आसिफ खान सिलावट व जिला प्रभारी सैय्यद सद्दाम हुसैन हबीबी ने भी ज्ञापन सौंपा।