scriptऑल इंडिया रैंक 8395 तक पाली मेडिकल कॉलेज में गवर्नमेंट सीटों पर मिला प्रवेश | All India rank admission on government seats in Pali Medical College | Patrika News
पाली

ऑल इंडिया रैंक 8395 तक पाली मेडिकल कॉलेज में गवर्नमेंट सीटों पर मिला प्रवेश

मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 सीट आवंटन का परिणाम पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी कर दिया गया है।

पालीNov 01, 2022 / 10:42 pm

Jaggo Singh Dhaker

pali_medical.jpg
पाली. मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 सीट आवंटन का परिणाम पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी कर दिया गया है। मारवाड़ क्षेत्र के 2 गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों पाली एवं सिरोही में गवर्नमेंट तथा मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज पाली एवं सिरोही में आवंटित एमबीबीएस-सीटों का विश्लेषण किया तो पाया कि मेडिकल कॉलेज, पाली की गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों का आवंटन जनरल कैटेगरी में नीट यूजी 2022 ऑल इंडिया रैंक 7010 से प्रारंभ होकर ऑल इंडिया रैंक 8395 पर समाप्त हो गया। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सिरोही मेडिकल कॉलेज में यह आवंटन ऑल इंडिया रैंक 8788 से प्रारंभ होकर ऑल इंडिया रैंक 10350 पर समाप्त हुआ।
पाली एवं सिरोही के मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटन की स्थिति

ऑल इंडिया नीट-यूजी ओपनिंग एंड क्लोजिंग रैंक

मेडिकल कॉलेज, पाली (गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें)
जनरल कैटेगरी : ओपनिंग रैक 7010 – क्लोजिंग रैंक 8395
जनरल बॉयज : ओपनिंग रैंक 7701 – क्लोजिंग रैंक 8395

जनरल गर्ल्स : ओपनिंग रैंक-7010 – क्लोजिंग रैंक 8229
मेडिकल कॉलेज पाली (मैनेजमेंट एमबीबीएस सीट)
ओपनिंग रैंक-10452 – क्लोजिंग रैंक-26608

मेडिकल कॉलेज-सिरोही (गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें)
जनरल केटेगरी : ओपनिंग रैंक 8788- क्लोजिंग रैंक-10350
जनरल बॉयज : ओपनिंग रैंक-8788 – क्लोजिंग रैंक-10350

जनरल गर्ल्स : ओपनिंग रैंक-9062- क्लोजिंग रैंक-10219

मेडिकल कॉलेज सिरोही (मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें)
ओपनिंग रैंक-14786- क्लोजिंग रैंक-32725

बॉन्ड एवं बैंक गारंटी की आवश्यकता नहीं
सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग के लिए 1 नवंबर से 4 नवंबर तक का समय दिया गया है। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों के लिए सीट आवंटन लेटर जारी कर दिए गए हैं। राउंड-1 की रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग के लिए बॉन्ड तथा बैंक गारंटी की आवश्यकता नहीं है।

Hindi News / Pali / ऑल इंडिया रैंक 8395 तक पाली मेडिकल कॉलेज में गवर्नमेंट सीटों पर मिला प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो