scriptटायर फटने के बाद कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, फोटोग्राफर सहित दो की मौत, रिश्ते में थे दोनों भाई | Patrika News
पाली

टायर फटने के बाद कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, फोटोग्राफर सहित दो की मौत, रिश्ते में थे दोनों भाई

पाली शहर के निकट प​णिहारी चौराहे के निकट हाईवे की है घटना, पुलिस ने दोनों के शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।

पालीJun 11, 2024 / 04:49 pm

Suresh Hemnani

टायर फटने के बाद कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, फोटोग्राफर सहित दो की मौत, रिश्ते में थे दोनों भाई

हादसे के बाद मौके पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार व दोनों मृतकों के फाइल फोटो।

पाली के सदर थाना क्षेत्र के पणिहारी चौराहे के निकट सोमवार को तेज रफ्तार एक कार का टायर फट गया तथा असंतुलित कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों भाई नीचे गिरकर पीलर से टकरा गए। हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे भाई ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार टैगोर नगर निवासी सुरेश गर्ग पुत्र चतराराम गर्ग अपने रिश्ते के भाई मंडली निवासी हरीराम पुत्र खेताराम गर्ग के साथ मंडली से पाली की तरफ आ रहा था। पणिहारी चौराहे के निकट पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार का टायर फट गया। जिससे कार आगे चल रही बाइक से टकरा गई। उसके बाद दोनों बाइक सवार सड़क किनारे पीलर से टकरा गए। जिससे हरीराम गर्ग का सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। जबकि घायल सुरेश गर्ग बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचते ही मौत हो गई। कार सवार लोग भी चोटिल हो गए। कार सवार जोधपुर के नागाणा माता दर्शन कर सिरोही के कांलद्री जा रहे थे।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

रोहट निवासी प्रमोद दवे ने बताया कि वे कार से पणिहारी चौराहे के निकट हाइवे से गुजर रहे थे। तभी हादसा हो गया। एक बाइक सवार की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हालत में था। उन्होंने तुरंत घायल को बांगड़ अस्पताल रवाना किया।

सुबह चोटिला गांव गए थे, दोपहर में ही लौटे

सोमवार सुबह मृतक सुरेश गर्ग व हरीराम गर्ग जो बाइक से चोटिला गांव सामाजिक कार्यक्रम में गए थे। दोपहर में दोनों मंडली गांव आ गए। कुछ देर मंडली रूके थे। इसके बाद मंडली से पाली आते समय पणिहारी चौराहे के निकट हादसा हो गया।

मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक सुरेश गर्ग के 15 वर्ष की पुत्री अनिता और 6 साल का पुत्र महावीर है। मृतक फोटोग्राफी का काम करता था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही उसकी वृद्ध मां और पत्नी कंचन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक हरीराम गर्ग के तीन पुत्रियां व दाे पुत्र है। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों मृतकों के परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए।

Hindi News / Pali / टायर फटने के बाद कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, फोटोग्राफर सहित दो की मौत, रिश्ते में थे दोनों भाई

ट्रेंडिंग वीडियो