राजस्थानी परंपरा अतिथि देवोभव की रही है। यहां आने वाले अतिथियों का राजस्थानी अपने द्वारा किए जाने वाले स्वागत सत्कार सम्मान को लेकर पहचाने जाते हैं। वही खम्मा घणी बड़ों को आदर पूर्वक दिया जाने वाला सम्मान स्वरूप शब्द बताया जाता है। कैटरीना कैफ व विक्की कौशल का स्वागत राजस्थानी परंपरा अनुसार किया गया। स्वागतकर्ताओं ने शायद बॉलीवुड दंपत्ति को खम्मा घणी कहकर सत्कार किया हो उसी सत्कार के चलते शुक्रवार को विक्की कौशल ने सम्मान स्वरूप शब्द खम्मा घणी को फोटो शेयर के साथ लिखा। जिसको इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल के फॉलोवर काफी पसंद कर रहे हैं।
कैटरीना कैफ व विक्की कौशल ने सुबह लेपर्ड सफारी की। ठंड ज्यादा होने के चलते बॉलीवुड दंपत्ति ने गर्म कपड़े टोपी पहन रखी थी। इस दौरान शाम को पहाड़ी पर लालटेन की रोशनी में डिनर किया। इस दौरान विक्की कौशल ने कॉफी भी पी। वही जंगल में खड़ी झाड़ियों के बीच खड़े रहकर फोटो भी शूट किए। वही पशुपालकों के साथ बॉलीवुड दंपत्ति ने कुछ देर जंगल की पैदल सेर की। इस दौरान कैटरीना कैफ देवासी समाज के पशुपालक के हाथ में रहने वाली लकड़ी को उन्होंने अपने हाथ में पकड़े रखा जो रोमांचक पल नजर आ रहा था।