एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को एसीबी की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसके तहत सहायक प्रशासनिक अधिकारी व कार्यवाहक आयुक्त नगर परिषद सांचौर योगेश आचार्य के विरूद्ध दर्ज आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में आरोपी के सांचौर, सुमेरपुर, पाली, जोधपुर, जयपुर स्थित 9 विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया।
एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गोपनीय शिकायत मिली थी। जिसमें योगेश आचार्य द्वारा अपने एवं परिजनों के नाम से भ्रष्टाचार से आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित की है। जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है। एसीबी की जोधपुर ग्रामीण/इंटेजिलेंस शाखा ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन किया। आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया। एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरबिजन में एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर के एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट के बाद एसीबी की विभिन्न टीमों के साथ, अलसुबह आरोपी के सांचौर, सुमेरपुर-पाली, जोधपुर, जयपुर स्थित 9 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।
19 लाख नगद, लग्जरी कारें व गहने मिले
सांचौर में आयुक्त योगेश आचार्य के आवास से 19 लाख रुपए कैश मिले। वहीं विभिन्न स्थानों पर दबिश के दौरान 7 आवासीय/व्यावसायिकभूखण्डों के दस्तावेज, 4 लक्जरी वाहन, 40 से अधिक मंहगीब्राण्डेड घडिय़ां, एक गोल्ड प्लेटेड मोबाइल फोन एवं सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं। इसके अतिरिक्त 1 बैंक लॉकर एवं अनेक बैंक खाते मिले हैं। ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी योगेश आचार्य द्वारा करोड़ों रुपए की बाजार कीमत की अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।