scriptतेज गति से आ रही निजी बस ने बाईक सवार को लिया चपेट में…टला बड़ा हादसा | A private bus coming at a speed of speed got caught by the bike rider. | Patrika News
पाली

तेज गति से आ रही निजी बस ने बाईक सवार को लिया चपेट में…टला बड़ा हादसा

बस चालक ने बाइक सवार को लिया चपेट में, बड़ा हादसा टला
 

पालीMar 21, 2018 / 01:13 pm

Rajeev

bus accident
पाली. शहर के मंडिया रोड पर मंगलवार को तेज गति से आ रहे निजी बस चालक ने बाइक सवार पानी दरवाजा निवासी शैतानसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक बस के पिछले चक्के में फंस कर क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक सवार दूसरी तरफ गिर गया। जिससे बच गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल किशनाराम ने बस जप्त कर चालक की तलाश शुरू की। देर शाम तक घटना को लेकर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया। अचानक हुई घटना के चलते शैतानसिंह घबरा गया तथा जोर-जोर से रोने लगा। जिसे लोगों ने शांत किया। हादसे के चलते बस में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस जब्त होने पर उन्हें दूसरे वाहनों से आगे का सफर तय करना पड़ा।
दिनदहाड़े कपड़े की दुकान पर चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

निमाज. कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े कपड़े की दुकान से हजारों रुपए के कपड़े चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। चौकीप्रभारी एएसआई राजेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि सोमवार को तीन-चार पुरुष व तीन-चार महिलाएं बस स्टैंड पर गाड़ी खड़ी कर बाजार में मदनलाल कुमावत की कपड़े की दुकान पर खरीदारी के बहाने आई। दुकानदार उन्हें कपड़े दिखाने मैं व्यस्त हो गया। इस दौरान मौका देखकर महिलाओं ने एक-एक कर तीन बार कपड़ों से भरे थैले दुकान से पार करवाकर साथियों की मदद से गाड़ी में रखवा दिए। सामने वाले दुकानदारों को शक हुआ तो उन्होंने युवक व महिला से पूछताछ की। इसी दौरान महिलाएं तो भाग गई लेकिन लोगों ने युवक को दबोच लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बगड़ी नगर थाने के खेड़ा नावरा निवासी भलाराम( 35) पुत्र नगाराम नायक, खेड़ा नावरा निवासी भावना (30) पत्नी लक्ष्मण नायक को पकड़ा। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि तीन-चार जने उनके साथ ओर भी थे।

Hindi News / Pali / तेज गति से आ रही निजी बस ने बाईक सवार को लिया चपेट में…टला बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो