दिनदहाड़े कपड़े की दुकान पर चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार निमाज. कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े कपड़े की दुकान से हजारों रुपए के कपड़े चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। चौकीप्रभारी एएसआई राजेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि सोमवार को तीन-चार पुरुष व तीन-चार महिलाएं बस स्टैंड पर गाड़ी खड़ी कर बाजार में मदनलाल कुमावत की कपड़े की दुकान पर खरीदारी के बहाने आई। दुकानदार उन्हें कपड़े दिखाने मैं व्यस्त हो गया। इस दौरान मौका देखकर महिलाओं ने एक-एक कर तीन बार कपड़ों से भरे थैले दुकान से पार करवाकर साथियों की मदद से गाड़ी में रखवा दिए। सामने वाले दुकानदारों को शक हुआ तो उन्होंने युवक व महिला से पूछताछ की। इसी दौरान महिलाएं तो भाग गई लेकिन लोगों ने युवक को दबोच लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बगड़ी नगर थाने के खेड़ा नावरा निवासी भलाराम( 35) पुत्र नगाराम नायक, खेड़ा नावरा निवासी भावना (30) पत्नी लक्ष्मण नायक को पकड़ा। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि तीन-चार जने उनके साथ ओर भी थे।