पाली

14 दिन पहले बेटे का जन्म, सड़क हादसे में चली गई पिता की जान, मातम में बदला खुशियों का माहौल

Accident News: मृतक के परिजनों ने बताया कि लालाराम की 22 मई 2023 को उदासर गांव में शादी की थी। 14 दिन पहले ही मृतक की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। परिवार में खुशी का माहौल था।

पालीAug 14, 2024 / 10:44 am

Akshita Deora

Pali News: एक पखवाड़ा पहले पुत्र के जन्म पर घर में मन रही खुशियां अचानक गम में बदल गई। पिता बने युवक की सड़क हादसे में जान चली गई। युवक की शादी एक साल पहले हुई थी। जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के होडू गांव निवासी बस कंडक्टर लालाराम (22) पुत्र रामचंद्र जोधपुर से एक निजी बस में श्रद्धालुओं के दल को परशुराम महादेव दर्शन के लिए ले गया। सोमवार रात बस से वापस आते समय घाणेराव गांव के पास पेड़ से टकराकर लालाराम नीचे गिर गया।
अंधेरे के कारण किसी को पता नहीं चल सका। काफी देर तक कंडक्टर नहीं दिखा तो ड्राइवर ने उसकी तलाश की। हादसे की जानकारी मिलने पर 108 एम्बुलेंस से घायल को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जांच के बाद युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चाड़वास गांव निवासी गोपाल सिंह राजपुरोहित ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। तब वे मंगलवार सुबह बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।
यह भी पढ़ें

IMD ने अगले 50 मिनट के लिए 11 जिलों में दिया YELLOW ALERT, पढ़ें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

एक साल पहले ही हुई थी शादी

मृतक के परिजनों ने बताया कि लालाराम की 22 मई 2023 को उदासर गांव में शादी की थी। 14 दिन पहले ही मृतक की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन इस हादसे के कारण परिवार में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया है। मृतक के पिता भी ड्राइवर है और उसी ट्रेवल्स कम्पनी में उनका बेटा लालाराम भी कंडक्टर था।

Hindi News / Pali / 14 दिन पहले बेटे का जन्म, सड़क हादसे में चली गई पिता की जान, मातम में बदला खुशियों का माहौल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.