अंधेरे के कारण किसी को पता नहीं चल सका। काफी देर तक कंडक्टर नहीं दिखा तो ड्राइवर ने उसकी तलाश की। हादसे की जानकारी मिलने पर 108 एम्बुलेंस से घायल को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जांच के बाद युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चाड़वास गांव निवासी गोपाल सिंह राजपुरोहित ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। तब वे मंगलवार सुबह बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।
एक साल पहले ही हुई थी शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि लालाराम की 22 मई 2023 को उदासर गांव में शादी की थी। 14 दिन पहले ही मृतक की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन इस हादसे के कारण परिवार में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया है। मृतक के पिता भी ड्राइवर है और उसी ट्रेवल्स कम्पनी में उनका बेटा लालाराम भी कंडक्टर था।