ईद की नमाज के बाद की घटना
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि एक गुट के सदस्य ने ईद की नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे थे, तभी उनपर मस्जिद के बाहर से आ रहे दूसरे समूह के लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। यहीं से दोनों गुटों के बीच हिंसा भड़क गई और दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। जानकारी के मुताबिक घटना में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए।
पुरानी रंजिश के चलते हुए गोलीबारी
अफरा-तफरी में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चार अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, कई अन्य का गंभीर हालत में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों गुट इलाके में लूटपाट जैसी वारदातें अंजाम देते थे। यह घटना क्षेत्र में ऐसे ही एक कथित पुरानी रंजिश के चलते हुई।
पुलिस ने की मुल्तान में घटनास्थल की घेराबंदी
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर गई। अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी की। इस खुलेआम गोलीबारी के वाकये के बाद इलाके के लोग सकते में हैं।
पंजाब के CM सरदार उस्मान बुजदार ने दिए जांच के आदेश
जलालपुर पीरवाला तहसील में हुई इस घटना की निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने इस पर मुल्तान के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (RPO) को एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने RPO को यह भी आदेश दिया है कि बिना देरी और लापरवाही बरते घटना दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े-