जहां एक ओर पूरी दुनिया से पोलियो लगभग खत्म हो चुका है, वहीं कुछ ऐसे देश अभी भी बाकी हैं जहां पर पोलियो के मामले सामने आते रहते हैं। इन्ही में से एक है पाकिस्तान। हालांकि अब पोलियो के बढ़ते मामले के बीच इसके उन्मूलन ( Polio Eradication ) को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
India का Pakistan को मुंहतोड़ जवाब, कहा, हमारा Incentive package तुम्हारी GDP जितना बड़ा
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ( Microsoft co-founder Bill Gates ) ने बताया है कि पाकिस्तानी फौज के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ( General Qamar Javed Bajwa ) ने उन्हें कोविड-19 महामारी फैलने के बावजूद आने वाले दिनों में पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन अभियान पुनः शुरू करने का भरोसा दिया है। बाजवा ने कहा का सेना सरकार के इस काम में पूरी मदद करेगी।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग अंतर सेवा जन संपर्क ( ISPR ) की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि बाजवा और गेट्स ने टेलीफोन पर की। बातचीत के दौरान पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन के विषय पर दोनों ने चर्चा की।
पाकिस्तान में बरकरार है पोलियो
सेना प्रमुख बाजवा ने गेट्स से कहा कि देश में कोरोना के बावजूद सेना सरकार ( Pakistan Government ) की ओर से किए जा रहे प्रयासों के समर्थन में है और आगामी हफ्तों में पोलियो उन्मूलन अभियान फिर से शुरू करने के लिए पहले से ही तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ( Pakistan Army ) पोलियो उन्मूलन कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करती है।
बता दें कि पाकिस्तान में पोलियो के टीके को लेकर लोगों के मन में एक तरह की शंका है। वे इसे इस्लाम के खिलाफ समझते हैं। इतना ही नहीं इस बात का भ्रम फैलाया गया है कि पोलियो के टीके से नपुंसकता होती है। लिहाजा हाल के वर्षों में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों के कारण पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाना कठिन हो गया है। यही कारण है कि दिसंबर 2012 में आतंकियों ने टीकाकरण दल पर हमला किया था, जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई थी।
Coronavirus: WHO ने पाकिस्तान में बढ़ रहे मामलों पर जताई चिंता, सख्त Lockdown लगाने की दी हिदायत
मालूम हो कि पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है जहां पोलियो एक स्थानीय महामारी है। पाकिस्तान सरकार ने पांच साल से कम उम्र के लगभग चार करोड़ बच्चों को पोलियो का टीका देने के उद्देश्य से 17 फरवरी को देशव्यापी अभियान की शुरुआत की थी और लोगों से समर्थन की अपील की थी। हालांकि फरवरी में ही देश में पहले कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आने के बाद पोलियो उन्मूलन अभियान रोक दिया गया था।